मौसम विभाग : मानसून देगा केरल में 4 दिन देरी से दस्तक
भारत के सभी अलग-अलग राज्यों में बारिश आने में होगी 3 से 4 दिनों की देरी
india-meteorological-department monsoon-over-kerala-this-year-is-likely-to-be-delayed-by-four-days
नई दिल्ली : इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट(IMD) के मुताबिक इस साल देश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल में 4 दिन देरी से दस्तक देगा।
इसका मतलब यह है कि भारत के सभी अलग-अलग राज्यों में बारिश आने में 3 से 4 दिनों की देरी होगी l
IMD के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून इस साल 5 जून तक केरल तट पर दस्तक देगा।
IMD ने आज अपने बयान में कहा है कि इस साल केरल में मॉनसून का आगमन सामान्य आगमन तिथि से थोड़ी देरी से होगा।
केरल तट पर इस साल मॉनसून 5 तक होगा जो 4 दिन आगे या पीछे भी हो सकता है।
बता दें केरल में मॉनसून के आगमन को भारत में 4 महीने के मॉनसून सीजन का आधिकारिक शुरुआत माना जाता है।
इस बीच देश की एक निजी मौसम एजेंसी स्काई मेट ने कहा है कि इस साल मॉनसून समय से पहले दस्तक दे सकता है।
स्काई मेटके मुताबिक मॉनसून केरल तट पर 1 जून के बजाय 28 मई तक पहुंच सकता है।
एजेंसी के मुताबिक अंडमान सागर में मॉनसून अपने निर्धारित समय से 4-5 दिन पहले ही आ सकता है।
कोरोना से देश भर में 86000 तक संक्रमित, चीन को भी पीछे छोड़ा भारत ने
india-meteorological-department monsoon-over-kerala-this-year-is-likely-to-be-delayed-by-four-days
बता दें कि मॉनसून से जुड़ी अपनी पहली घोषणा में आईएमडी ने कहा था कि इस साल देश में दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून सामान्य रहेगा
ये अपने लॉन्ग टर्म एवरेज के 100 प्रतिशत के आसपास रहेगा जो लगभग 88 सेंटीमीटर के आसपास रहेगा।
गौरतलब है कि सामान्य तौर पर अंडमान निकोबार में मॉनसून 20 मई के बाद आता है फिर केरल पहुंचने के लिए 10-12 दिन का समय और लगता है।
दूसरी तरफ भारत में कोरोना का हाल बेहाल है l15 मई को कोरोना के कुल 3970 नए केस दर्ज किये गए l
इस दौरान 103 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,752 हो गयी है l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 85,940 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 53,035 हैl
पिछले 24 घंटे में 22,33 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 30,153 मरीज ठीक हो चुके हैl
पिछले 15 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 52705 की वृद्धि हुई है l
india-meteorological-department monsoon-over-kerala-this-year-is-likely-to-be-delayed-by-four-days