breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरेंहेल्थ
Trending

दिल्ली में आधे दाम में कोरोना टेस्ट,4,500 रुपये की जगह,अब चुकाने होंगे 2400 रुपये

दिल्ली में कोरोनावायरस की टेस्टिंग बढ़ाने और तेज रिजल्ट देने के लिए 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' से जांच शुरू

Delhi coronavirus test price slash at Rs 2400 now

नई दिल्ली:दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी है।दिल्ली में अब कोरोना टेस्ट सस्ते में हो सकेगा।

कोरोनावायरस टेस्ट की कीमत आधी कर दी गई है।

अब दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए आपको 2400 रुपये चुकाने होंगे जबकि इससे पहले दिल्ली में COVID-19 टेस्ट के लिए लोगों को 4500 रुपये देने पड़ रहे थे।

दिल्ली में कोरोना टेस्ट के रेट कम करने की सूचना गृहमंत्रालय ने ट्वीट करके दी है।

गौरतलब है कि दिल्ली(Delhi) में महाराष्ट्र (Maharsahtra) की तरह कोरोनावायरस (Coronaviurs) कहर मचाता जा रहा है।

काफी दिनों की राजनीति के बाद दिल्ली सरकार (Delhi govt)और केंद्र सरकार दोनों ने साथ मिलकर दिल्ली में कोरोना (Corona in Delhi) के हालातों पर समीक्षा बैठक की।

जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह की ओर से गठित की गई कमिटी के सुझावों के बाद दिल्ली में COVID-19 जांच के टेस्ट की कीमत 2,400 रुपये निर्धारित की गई (Delhi coronavirus test price slash at Rs 2400 now) है। 

हालांकि ICMR के निर्देशों के मद्देनजर अभी तक दिल्ली में कोरोनावायरस का टेस्ट 4,500 रुपये में हो रहा था।

दिल्ली में कोरोना टेस्ट की कीमत आधी करने से सस्ता हुआ टेस्ट

बुधवार को गृहमंत्रालय ने बतााय कि दिल्ली में कोविड-19(COVID-19) टेस्टिंग दोगुनी करने के गृहमंत्री अमित शाह के निर्णय के बाद  15 और 16 जून को 16,618 नमूने लिए गए।

गौरतलब है कि दिल्ली में  14 जून तक प्रतिदिन 4,000 से 4,500 नमूनों की जांच हो रही थी।

मंत्रालय ने कहा है कि रविवार को गृह मंत्री की ओर से गठित उच्च स्तरीय कमेटी के सुझाव के बाद दिल्ली में कोविड-19 की जांच(Delhi COVID-19 test) के लिए 2,400 रुपये कीमत निर्धारित की गई है। अब ‘रैपिड एंटीजन’ पद्धति से जांच होगी।

 

Delhi coronavirus test price slash at Rs 2400 now

 

गृह मंत्रालय द्वारा दी गई  जानकारी
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट में कहा कि 15 और 16 जून को लिए गए सैंपल्स में से अब तक 6510 सैंपल्स की रिपोर्ट मिल चुकी है, बाकी रिपोर्ट 18 जून तक मिल जाएगी।

प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का अभियान तेज किया गया है।

दिल्ली के 242 कंटेनमेंट जोन में कुल 2,30,466 की आबादी में 15-16 जून के बीच 1,77,692 लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया। बाकी लोगों का सर्वेक्षण 20 जून तक हो जाएगा।

 

Delhi coronavirus test price slash at Rs 2400 now

 

दिल्ली में बढ़ी कोरोनावायरस की टेस्टिंग

आज 18 जून से दिल्ली में कोरोनावायरस की टेस्टिंग बढ़ाने और तेज रिजल्ट देने के लिए गृहमंत्री के निर्देश पर ICMR की ओर से मंजूर ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’ (Rapid Antigen Test) से जांच शुरू हो गई है।

प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे किट प्रदान किए जाने में दिल्ली को प्राथमिकता दी जाएगी और राष्ट्रीय राजधानी में 169 केंद्र भी बनाए जा रहे हैं।

महामारी से निपटने की रणनीति के लिए रविवार को शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के तीनों नगर निगमों के मेयर और आयुक्त के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी।

 

 

Delhi coronavirus test price slash at Rs 2400 now

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button