मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का अमेरिका में 90 साल की उम्र में निधन
पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसरात मेवाती घराने से जुड़े थे,
classical-vocalist-pandit-jasraj-passed-away-at-90-in-america
नई दिल्ली (समयधारा) : पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण व कई बड़े अवार्ड से सम्मानित भारत के मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन l
वह 90 साल के थे। अमेरिका के न्यूजर्सी के घर में उनका निधन हुआ है।
संगीत में इनका करियर 80 साल से ज्यादा है। पंडित जसरात मेवाती घराने से जुड़े थे।
जब उनकी उम्र 4 साल की थी तब उनके पिता का देहांत हो गया। इसके बाद पंडित जसरात (Pandit Jasraj) की देखभाल उनके बड़े भाई पंडित मणिराम ने किया था।
पंडित जसराज ने 14 साल की उम्र में संगीत सीखना शुरू किया। हर दिन वह 14 घंटे से ज्यादा रियाज करते थे।
पंडित जसराज ने कई अलबम और साउंड ट्रैक तैयार किए हैं। उन्होंने ना सिर्फ भारत बल्कि कनाडा और अमेरिका में भी संगीत सिखाया है।
उनके कुछ शिष्य मशहूर संगीतकार हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President RamNath Kovind) ने कहा है, संगीत किंवदंती और अद्वितीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन(Pandit Jasraj passed away )से बेहद दुखी हूँ।
पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज ने 8 दशकों से भी लंबे करियर में लोगों को अपने संगीत से मंत्रमुग्ध किया।
उनके परिवार, दोस्तों और संगीत प्रेमियों के प्रति संवेदनाएं।
संगीत विभूति व अद्वितीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से दुख हुआ। पद्म विभूषण से सम्मानित पंडितजी ने आठ दशकों की अपनी संगीत यात्रा में लोगों को भावपूर्ण प्रस्तुतियों से आनंद विभोर किया। उनके परिवार, मित्रगण व संगीत-पारखी लोगों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं!
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 17, 2020
Music legend and unparalleled classical vocalist Pandit Jasraj’s passing makes me sad. Spanning a distinguished career of over 8 decades, Pandit Jasraj, a Padma Vibhushan recipient, enthralled people with soulful renditions. Condolence to his family, friends & music connoisseurs.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 17, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, पंडित जसराज भारतीय सांस्कृतिक जगत में एक जगह रिक्त कर गए। वह न सिर्फ खुद में महान गायक थे, बल्कि वह दूसरे संगीतकारों के लिए भी बेहतरीन मेंटर थे। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं।
The unfortunate demise of Pandit Jasraj Ji leaves a deep void in the Indian cultural sphere. Not only were his renditions outstanding, he also made a mark as an exceptional mentor to several other vocalists. Condolences to his family and admirers worldwide. Om Shanti. pic.twitter.com/6bIgIoTOYB
— Narendra Modi (@narendramodi) August 17, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। मेवाती घराना से जुड़े पंडितजी का सम्पूर्ण जीवन सुर साधना में बीता। सुरों के संसार को उन्होंने अपनी कला से नए शिखर दिए। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। मेवाती घराना से जुड़े पंडितजी का सम्पूर्ण जीवन सुर साधना में बीता। सुरों के संसार को उन्होंने अपनी कला से नए शिखर दिए। उनके जाने से संगीत का बड़ा स्वर मौन हो गया है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 17, 2020
classical-vocalist-pandit-jasraj-passed-away-at-90-in-america