![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
भोपाल, 26 मार्च: मध्यप्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) और पोषण आहार वितरण घोटाले के आरोप को नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट में सही ठहराए जाने पर विपक्षी कांग्रेस ने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने टशनिवार को एक बयान जारी कर कहा, “अब सवाल यह नहीं है कि व्यापम घोटाले के लिए मुख्यमंत्री शिवराज दोषी हैं या नहीं, सीएजी की रिपोर्ट से इतना तो साफ हो गया है कि यह घोटाला उनके मुख्यमंत्रित्व काल में हुआ है। उनकी सरकार के एक मंत्री सहित कई भाजपा नेता इस मामले में जेल जा चुके हैं। बड़े नेताओं में उमा भारती हो और आरएसएस के सुरेश सोनी भी जांच के दायरे में आ चुके हैं।”
उन्होंने कहा है, “शिवराज खुद को राज्य के बच्चों का मामा कहलाना पसंद करते हैं। व्यापम घोटाला या पोषण आहार घोटाला दोनों ही मामा की सरकार के कार्यकाल में हुए। दोनों ही मामले बच्चों से जुड़े हैं, लिहाजा, मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने भी एक बयान जारी कर कहा, “सड़क से लेकर सदन तक में कांग्रेस ने जो आरोप लगाए, वे सीएजी की रिपोर्ट से प्रमाणित हो गए हैं, लिहाजा शिवराज पद से इस्तीफा दें।”
–आईएएनएस