america violence live updates in hindi donald trump supporters maga violence in us capitol hill fear of civil war in america
अमेरिका : विश्व के सबसे बड़े शक्तिशाली लोकतंत्र अमेरिकी संसद में हंगामा l
ट्रंप समर्थकों ने मचाया बवाल l इस सियासी घमासान में 1 महिला की मौत भी हो गयी l
ट्रंप ने अपने समर्थकों से शांति की अपील की पर उनके इस बयान को सोशल मीडिया से हटा दिया गया है l
उनके ट्वीटर अकाउंट को 12 घंटे के लिए सस्पेंड कर दिया गया है l
तो फेसबुक-इन्स्टाग्राम अकाउंट 24 घंटे के लिए सस्पेंड कर दिए गए है l
बताया जा रहा है कि अमेरिकी संसद के अंदर अफरातफरी का माहौल हो गया और कई सांसदों को सदन के अंदर से अपना काम छोड़कर भागना पड़ा।
वहीं सीनेट के दरवाजे को सुरक्षित तरीक से बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सांसदों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें अमेरिकी सेना के एक शिविर में ले जाया गया।
america violence live updates in hindi
अमेरिका में दो बजे दोपहर में सीनेट के अंदर एरिजोना के इलेक्टोरल वोट को लेकर ट्रंप समर्थकों की आपत्ति पर बहस हो रही थी।
इसी बीच यह सुनाई दिया कि प्रदर्शनकारी घुस आए हैं और वे सीनेट के चेंबर के बाहर हैं। इसके बाद बहस को रोक दिया गया।
प्रदर्शनकारी सीनेट के तीसरे फ्लोर तक पहुंच गए और इस दौरान वे जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को बंदूक ताननी पड़ी।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में करारी शिकस्त के बाद भी हार मानने को तैयार नहीं दिख रहे है l
america violence live updates in hindi
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक बुधवार को जबरन संसद कैपिटल हिल में घुस गए और जमकर हिंसा की।
ट्रंप के समर्थक जब अमेरिकी लोकतंत्र के प्रतीक कहे जाने वाले कैपिटल हिल बिल्डिंग में घुसे
उस समय सांसद जो बाइडेन को आधिकारिक रूप से चुनाव में जीत की घोषणा करने की तैयारी कर रहे थे।
ट्रंप समर्थक अचानक से संसद में घुसे और सुरक्षाकर्मियों को सांसदों को सेना के कैंप में ले जाना पड़ा।
इस हिंसा में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है और आईडी के जैसा एक विस्फोटक भी बरामद हुआ है।
ट्रंप समर्थकों की हिंसा के बाद अब संसद भवन के अंदर बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और कार्यवाही अब फिर से शुरू हो गई है।
america violence live updates in hindi
उधर, ट्रंप के विरोधियों ने इसे गृहयुद्ध छेड़ने का प्रयास करार दिया है। इस बीच दुनियाभर के नेता इस हिंसा की आलोचना कर रहे हैं।
नए राष्ट्रपति बाइडेन का बयान
- दुनिया देख रही है, मैं हैरान हूँ l
- इस बात का दुःख की हमारा लोकतंत्र इस हाल तक पहुंचा l
- कानून की प्रति आस्था के लिए काम l