
stock market updates in hindi sensex nifty banknifty up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गयी l
सेंसेक्स 642 अंक निफ्टी 186 अंक बैंकनिफ्टी 305 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में तेजी का रुख रहा l स्टॉक मार्केट में आज जोरदार उठापठक रही l
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 641.72 अंक यानी 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 49,858.24 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 186.15 अंक यानी 1.28 फीसदी की मजबूती के साथ 14,744 के स्तर पर बंद हुआ है।
मिड और स्म़ॉलकैप शेयरों में भी बढत देखने को मिली और कारोबार के अंत में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.35 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे।
MOODYS ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया है। 2021 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 12 फीसदी किया है।
stock market updates in hindi sensex nifty banknifty up
किसी भी मॉल में एंट्री से पहले कोरोना टेस्ट होगा। मॉल जाने के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
मुंबई के सभी मॉल के बाहर स्वैब कलेक्शन टीम रहेगी। बिना टेस्ट के किसी को भी मॉल में एंट्री नही दी जाएगी।
मुंबई में कल 2877 नए कोरोना केस सामने आए है। महाराष्ट्र में 24 घंटे में 25833 नए केस आए है। अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए है।
MCX पर सोना 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे कारोबार कर रहा है।
कॉमेक्स पर सोना 1730 डॉलर के पास है। US में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से सोने में दबाव है। इधर डॉलर में मजबूती से सोने में सुस्ती आई है।
stock market updates in hindi sensex nifty banknifty up
MCX पर चांदी 67,000 रुपये प्रति 1 किलोग्राम के करीब कारोबार कर रहा है।
US में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से दबाव देखने को मिल रहा है। डॉलर में मजबूती से चांदी की चमक फीकी पड़ी है।
आज सुबह शेयर बाजार
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 341.65 अंक यानी 0.69 फीसदी टूटकर 48,835.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 126.10 अंक यानी 0.87 फीसदी गिरकर 14,431.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।