cbse class 10 board exam results 2021 latest news updates in hindi
नईं दिल्ली (समयधारा) : इन दिनों लगभग विभिन्न राज्यों के क्लास 10th व 12th के नतीजे आ रहे है l
ऐसे में CBSE Class 10th के Result का इंतजार भी छात्र बेसब्री कर रहे है l
इस मामले में एक नया अपडेट आया है l CBSE Class 10th Result के नतीजों में अभी और भी देरी हो सकती हैl
Maharashtra 10th Result 2021- ऑल पास पॉलिसी फिर भी 758 छात्र फेल ..!
बोर्ड ने अभी तक कक्षा 10 के छात्रों के लिए टैबुलेशन प्रोसेस को अंतिम रूप नहीं दिया गया है l
cbse class 10 board exam results 2021 latest news updates in hindi
CBSE Exams 2022: दो हिस्सों में होगी Board की परीक्षाएं, ये होगा सिलेबस का पैटर्न
इस वजह से सीबीएसई बोर्ड अभी तक 10वीं के नतीजे घोषित नहीं कर पायें l
अब देखना यह है की क्या इस हफ्ते सीबीएसई बोर्ड नतीजे घोषित करेगा l
परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में कहा था कि कुछ स्कूलों ने अभी तक सभी छात्रों के अंक जमा नहीं किए हैं,
cbse class 10 board exam results 2021 latest news updates in hindi
CBSE Board 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक करेगा जारी,इस आधार पर मिलेंगे अंक
इसलिए बोर्ड इस सप्ताह परिणाम जारी नहीं करेगा l इसलिए इस हफ्ते नतीजे नहीं आएंगे l
उन स्कूलों के लिए भी सर्कुलर जारी करेंगे, जिन्होंने अभी तक बोर्ड को अंक जमा नहीं किए हैं l
अब बात करते है की छात्र सीबीएसई बोर्ड के नतीजे कैसे चैक करें l
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आप CBSE 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा।
Cbse-10-result-2020 live-news-updates-in-hindi
TN Board +2Class 12thResult2021 के परिणाम घोषित, देखें जल्दी से यहाँ पर
CBSE Board Result 2021:किस आधार पर तैयार हो सकता है 12वीं का रिजल्ट,जानें
साथ ही स्टूडेंट्स अपने स्कूल व डिजिलॉकर से भी अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा आप https://samaydhara.com पर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट भी पा सकेंगे।
Maharashtra 10th Result 2021- ऑल पास पॉलिसी फिर भी 758 छात्र फेल ..!
छात्र अपना दसवीं का रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते है:
> cbseresults.nic.in
> cbse.nic.in
> results.nic.in
डिजिलॉकर बनाने का तरिका
- https://accounts.digitallocker.gov.in/ लिंक पर जाएं
- अपना मोबाइल नंबर लिखें.
- इसका बाद छह अंकों का सिक्योरिटी पिन सेट करें
- अपनी ईमेल आईडी लिखें
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- सबमिट पर क्लिक करें साथ ही एक उपयोगकर्ता (Username) नाम बनाएं
इससे पहले, CBSE बोर्ड ने आज सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)में बताया कि 12वीं कक्षा का रिजल्ट 31जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा(CBSE-Board-release-12th-Result-2021-till-July-31)
और 12वीं के छात्रों के अंकों का पैमाना कक्षा 10 और कक्षा 11 के रिजल्ट व 12वीं के प्रीबोर्ड के अंकों के आधार पर तैयार जाएगा।
CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द,मोदी ने कहा-छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि
शीर्ष अदालत ने सीबीएसई बोर्ड को बताया कि कक्षा 12वीं के कुल अंक पिछली परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर दिए(cbse 12 class result 2021 marks criteria) जाएंगे।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज की तारीख सीबीएसई को 12वीं कक्षा के रिजल्ट(cbse 12 class result 2021) की योजना प्रस्तुत करने के लिए दी थी।
इस बाबत आज सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12 की परीक्षा के लिए अपना मूल्यांकन मानदंड प्रस्तुत किया और बताया कि 40 प्रतिशत अंक कक्षा 12 के प्री-बोर्ड पर आधारित होंगे।