पुरुषों को भी करना चाहिए फेशियल, जानें इसके फायदे
न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों को भी त्वचा की देखभाल की बहुत जरूरत होती है.
purshon ko bhi karna chahiye facial jane iske fayade
नई दिल्ली (समयधारा): आजकल न सिर्फ महिलायें बल्कि पुरुषों को भी आकर्षित दिखने की ललक होती है l
न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों को भी त्वचा की देखभाल की बहुत जरूरत होती है।
इसीलिए अब बाजार में बहुत से ऐसे उत्पाद मौजूद हैं जिनकी सहायता से पुरुष भी अपनी त्वचा की देखभाल बेहतरीन रूप से कर सकते हैं।
आज हम आपको बताने वाले हैं पुरुषों को भी अपनी त्वचा का ख्याल रखना क्यों आवश्यक है,
और साथ ही बताएंगे पुरुषों को फेशियल से होने वाले फ़ायदों के बारे में।
Tips : बालों और त्वचा के लिए भी दही है बेहद फायदेमंद
Tips : बालों और त्वचा के लिए भी दही है बेहद फायदेमंद
पुरुषों को क्यों रखना चाहिए अपनी त्वचा का ख्याल? –
ऐसा कहा जाता है कि खूबसूरती हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने में बहुत सहायक होती है।
वहीं यदि बात की जाए पुरुषों की त्वचा की देखभाल की तो पहले इन बातों पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता था
purshon ko bhi karna chahiye facial jane iske fayade
परंतु आज के समय में यह बात भी उतनी ही जरूरी हो गई है
जितनी पुरुषों के लिए शेविंग करना और अपने बालों स्टाइल को बनाए रखना।
दमकती त्वचा के लिए घर पर इस तरह बनाएं मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक
दमकती त्वचा के लिए घर पर इस तरह बनाएं मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक
रोज़मर्रा की धूल, मिट्टी, प्रदूषण आदि से पुरुषों की त्वचा भी खराब हो जाती है।
ऐसे में स्वस्थ और दमकती बनाए रखने के लिए पुरुषों को भी अपनी त्वचा का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है।
purshon ko bhi karna chahiye facial jane iske fayade
यदि पुरुष नियमित रूप से अपनी त्वचा की देखभाल करें और समय-समय पर फेशियल करते रहे तो
उनकी त्वचा साफ और दमकती त्वचा बनी रहेगी जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता रहेगा।
फेशियल करने के फायदे :
- मुंहासों का इलाज
- बढ़ती उम्र का प्रभाव हो सकता है कम
- त्वचा के छिद्रों को खोलता है फेशियल
- काले घेरों से निजात
- ब्लैकहेड्स और वाइट हेड्स को भी करें कम
गणेश चतुर्थी : जानियें गणपति की स्थापना को क्यों माना जाता है खुशहाली का प्रतिक
मुंहासों का इलाज –
आमतौर पर पर मुंहासे जैसी परेशानियां तैलीय त्वचा होने की वजह से उत्पन्न होती है।
यह समस्या केवल महिलाओं में ही नहीं बल्कि पुरुषों में भी पाई जाती है।
purshon ko bhi karna chahiye facial jane iske fayade
यदि महिलाओं की तरह ही पुरुष भी नियमित रूप से फेशियल करते रहेंगे तो उनकी त्वचा पर इस समस्या का अधिक प्रभाव नहीं होगा।
वे आसानी से अपने मुंहासे कम कर पाएंगे और उनकी त्वचा ग्लोइंग और दमकती बनी रहेगी।
मसाज को अपने दिनचर्या में जरूर करें शामिल, होंगे कई ढेर सारे फायदे
बढ़ती उम्र का प्रभाव हो सकता है कम –
यदि पुरुष नियमित रूप से फेशियल करते हैं तो वह बढ़ती उम्र के प्रभाव की वजह से चेहरे पर आई
मृत त्वचा को साफ करके अपनी त्वचा को खिला-खिला और तरोताजा बना सकते हैं।
फेशियल करने से चेहरे पर मौजूद कोशिकाओं में रक्त का प्रवाह बढ़ता है और प्रवाह उचित रूप से होने लगता है
जिसकी वजह से चेहरा खिला हुआ और तरोताजा नजर आता है। फेशियल से आप आयु बढ़ने के प्रभावों से भी बच सकते हैं।
purshon ko bhi karna chahiye facial jane iske fayade
त्वचा के छिद्रों को खोलता है फेशियल –
पुरुषों की त्वचा पर भी धूल, मिट्टी और प्रदूषण की वजह से लगातार त्वचा पर कई समस्याएं उत्पन्न होने की आशंका रहती है।
ऐसे में चेहरे की त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं जिसकी वजह से दिन-प्रतिदिन हमारी त्वचा काली पड़ने लगती है।
यदि नियमित रूप से फेशियल किया जाए तो वह रोम छिद्र साफ होकर खुल जाते हैं और पुरुषों के चेहरे की त्वचा फिर से ग्लो करने लगती है।
यह चमत्कारी ड्रिंक आपके मोटापे को चुटकियों में कर देंगा गायब
काले घेरों से निजात –
नियमित रूप से चेहरे पर फेशियल करने से पुरुषों के चेहरे पर आए काले घेरों से वे निजात पाते हैं।
फेशियल का एक उचित तरीका होता है जिसको अपनाने से पुरुष अपनी त्वचा पर आए
काले धब्बे और बाकी समस्याओं से आसानी से निजात पा सकते हैं।
ब्लैकहेड्स और वाइट हेड्स को भी करें कम –
प्रदूषण की वजह से हमारी त्वचा को कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है जैसे ब्लैकहेड्स और वाइट हेड्स।
इन सभी को दूर करने का एक ही उपाय है फेशियल करना।
फेशियल आपकी त्वचा से इन सभी परेशानियों को दूर करके सारी अशुद्धताओं को खत्म कर आपके चेहरे की त्वचा को निखरता है।