Free-electricity-upto-300-units-in-UP-Aam-Aadmi-Party-poll-promise
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है। जहां मोदी सरकार एक से बढ़कर एक उद्धाटन कार्य करके वोटर्स को लुभा रही है तो वहीं विपक्षी पार्टियां भी लुभावने वादे करके वोटर्स को रिझाने का पूरा प्रयास कर रहे है।
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में एलान(Aam-Aadmi-Party-poll-promise)किया है कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली 24 घंटे फ्री(Free-electricity-upto-300-units-in-UP) देंगे।
दरअसल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia)ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Polls 2022) के लिए आज लखनऊ में घोषणा की
कि यूपी में सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर ही हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री(Free-electricity-upto-300-units-in-UP-Aam-Aadmi-Party-poll-promise)मिलेगी।
आपको बता दें कि यूपी में संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट आप कल ही जारी कर चुकी है।
Uttar Pradesh : 5 इंटरनेशनल एअरपोर्ट, ज्यादा मेट्रो लाइन, जानें क्यों बढ़ेगा टूरिज्म
सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महंगे बिजली के बिलों से मुक्ति दिलाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा।
आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री 24 घंटे मिलेगी।
Free-electricity-upto-300-units-in-UP-Aam-Aadmi-Party-poll-promise