![Stock-market-close-high hdfc-life-sbi-dr-reddys-lab-bajaj-finserv-upl-top-gainer TCS-down niftybank up ,](/wp-content/uploads/2021/02/share-bazar-uper-ki-aur_optimized.jpg)
share bazar record teji par band sensex nifty banknifty uper chadhkar band
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाईयों पर बंद, सेंसेक्स निफ्टी ने बनाया नया High
सेंसेक्स 418 अंक निफ्टी 110 अंक बैंकनिफ्टी 816 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
आज के कारोबार में मिडकैप ने 30,345.5 का नया रिकॉर्ड बनाया है।
वहीं सेंसेक्स ने 59,204.3 का नया रिकॉर्ड बनाया जबकि निफ्टी ने 17,644.6 का और निफ्टी बैंक ने 37,720 का नया रिकॉर्ड बनाया।
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाईयों पर
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 417.96 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 59,141.16 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 110.05 अंक यानी 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ 17,629.50 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सुबह शेयर बाजार
देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख है l सेंसेक्स 149 अंक निफ्टी 49 अंक बैंकनिफ्टी 148 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.18am)
share bazar record teji par band sensex nifty banknifty uper chadhkar band
वैश्विक बाजार और घरेलू बाजारों के अच्छे संकेतो ने बाजार में जोश भरने का काम किया है l
कारोबार की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 169.15 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 58,892.35 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36.85 अक यानी 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 17,556.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
share bazar record teji par band sensex nifty banknifty uper chadhkar band
एनएसई का ही एक और प्रमुख इंडेक्स बैंक निफ्टी अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l
एयर इंडिया को खरीदने के लिए टाटा संस ने बोली लगाई है।
Thursday Thoughts : धोखेबाज दोस्त और साए में कोई फर्क नहीं होता
SPICE JET के अजय सिंह भी निजी हैसियत से बिड में शामिल होंगे। DIVESTMENT की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंची है।
वही दूसरी और उत्तर प्रदेश में गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी संभव है। UP में मौजूदा गन्ने का दाम 325 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार
प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 239.93 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 58963.13 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Pitru Paksha 2021:जानें कब से शुरू हो रहे है पितृ पक्ष?क्या है श्राद्ध की प्रमुख तिथियां
वहीं निफ्टी 127.80 अंक यानी 0.73 फीसदी की मजबूतीके साथ 17647.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल और डीजल के नए रेट आज यानी गुरुवार को जारी हो गए हैं।
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 11वें दिन कोई बदलाव किया नहीं किया है।
दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
आखिरी बार 5 सितंबर को रेट में में बदलाव किया गया था, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था।
Delhi हुआ पानी-पानी फिर भी इन इलाकों में 20 सितंबर तक गायब रहेगा पानी, देखें लिस्ट
विदेशी बाजारों का हालचाल
ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव मिल रहे है। एशिया की हल्की बढ़त पर शुरुआत हुई है।
SGX NIFTY भी उछलकर 17550 के पार निकला है। DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है।
इकोनॉमी में तेज रिकवरी की उम्मीद से अमेरिकी बाजार कल मजबूत बंद हुए थे।
अमेरिका में भंडार घटने और डिमांड बढ़ने की उम्मीद से क्रूड कीमतों में उछाल जारी है। ब्रेंट का भाव 75 डॉलर के पार निकला।
ONGC, HOEC जैसी एक्सप्लोरेशन कंपनियों में तेजी बढ़ सकती है ।
(इनपुट एजेंसी से भी)
घरेलू नुस्खें : कड़ी पत्ता के सेहत से जुड़े इन फायदों के बारे में जानकर दंग रह जाएंगे आप