![sensex nifty up bank nifty down market trading up on valentines day,](/wp-content/uploads/2021/02/stock-market-niche.jpg)
stock market trading down share market india news updates in hindi
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज कमजोरी नजर आ रही है l
कमजोर वैश्विक संकेतों ने बाजार में दबाव बनाने का काम किया है l
सेंसेक्स 99 अंक निफ्टी 22 अंक बैंकनिफ्टी 122 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है (9.35am)
एशिया में निक्केई 3 परसेंट फिसला है और SGX NIFTY भी 150 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।
Highlights DCvsCSK : रोमांचक मैच में दिल्ली ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया
टेक शेयरों में बिकवाली के चलते अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है।
कल NASDAQ 2 परसेंट तो DOW 325 प्वांइट गिरकर बंद हुए थे। कुल मिलाकर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे है।
आज सुबह शेयर बाजार
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 72.08 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59,227.24, के स्तर पर नजर आ रहा है
जबकि निफ्टी 23 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 17,668.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
FACEBOOK, WHATS APP और INSTAGRAM की सेवाएं बहाल हुईं है।
करीब 7 घंटे ठप सर्वर पड़ा रहा। Facebook का शेयर 5% लुढ़का है।
Facebook,whatsappऔर Instagramवापस करने लगे काम,बीती रात हुए थे डाउन
पेट्रोल डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price)
पेट्रोल और डीजल के नए रेट आज यानी मंगलवार को जारी हो गए हैं।
तेल कंपनियों ने आज डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
डीजल के दाम में 32 पैसे तक बढ़े हैं। पेट्रोल की कीमतें भी 25 पैसे तक बढ़ी हैं।
दिल्ली में आज पेट्रोल 102.64 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 91.07 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
stock market trading down share market india news updates in hindi
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार
प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 217.39 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 59,516.71 के स्तर पर नजर आ रहा है
जबकि निफ्टी 55.50 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 17,746.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।