breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजनसोशल मीडिया
Trending

WhatsApp यूनिवर्सिटी की झूठी खबरों से बचें, लता मंगेशकर अभी ICU में है…

पिछले दिनों भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ICU में भर्ती है और उनकी हालत स्थिर है.. पर सोशल मीडिया में कुछ झूठी ख़बरें उड़ रही है...

avoid-false-news-of-whatsapp-university-or-social-media lata-mangeshkar-is-still-in-icu

मुंबई (समयधारा) :  क्या आपने भी लता मंगेशकर के बारें में कोई खबर सुनी है l उनकी हेल्थ को लेकर कोई बुरी खबर आपके पास भी आई हैl

तो तुरंत अलर्ट हो जाएँ l whatsapp यूनिवर्सिटी से लेकर सोशल मीडिया में लता मंगेशकर की हेल्थ को लेकर कुछ झूठी/फर्जी ख़बरें फैलाई जा रही है l 

सबसे पहले भारत रत्‍न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की हेल्थ के बारें में अपडेट यह है कि

वह  बीते 15 दिनों से अस्‍पताल में भर्ती हैं। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल के ICU में लता मंगेशकर की तबीयत स्‍थ‍िर है।

कई Celebs सहित लता मंगेशकर और बिग बॉस हुए कोरोना पॉजिटिव

डॉक्‍टर्स ने जहां लता जी के स्‍वास्‍थ्‍य (Health Update) को लेकर अपडेट दी है,

बताया जा रहा है कि लता जी की हालत में पहले से काफी सुधार है और डॉक्‍टर्स की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।

उम्र को ध्‍यान में रखते हुए अहतियातन उन्‍हें अभी कुछ दिन और अस्‍पताल में ही रखा जाएगा।

दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उनको लेकर तरह-तरह की खबरें चल रही हैं।

ऐसे में उनके प्रवक्‍ता ने फैंस से अपील की है कि वह फर्जी खबरों पर ध्‍यान न दें।

लता मंगेशकर कोविड संक्रमण और निमोनिया से जूझ रही हैं। उनकी टीम ने सिंगर के बारे में वायरल हो रहीं फर्जी खबरों पर बयान जारी किया गया है।

Social Media में वायरल “प्राचीन भारतीय स्वास्थ्य युक्तियाँ”

इसमें कहा गया है कि गायिका के स्वास्थ्य के बारे में कई झूठी अफवाहें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। ऐसे में फैंस से अपील है कि वह फर्जी खबरों पर ध्‍यान न दें।

प्रवक्‍ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘एक ईमानदार अपील। कृपया किसी भी झूठी खबर को हवा न दें, लता दीदी आईसीयू में हैं

जिनका इलाज डॉ. प्रतीत समदानी और उनकी डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है। परिवार और डॉक्टरों की निजता का सम्‍मान करें।’

दरअसल, सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में ऐसा कहा गया है कि लता मंगेशकर की हालत ठीक नहीं है।

कुछ में तो उनके निधन की बात भी कही जा रही है। लता मंगेशकर को 8 जनवरी को अस्‍पताल में भर्ती किया गया है।

Saturday Thought : हर समस्या के दो समाधान होते है…

इससे पहले दिग्गज 2019 के नवंबर महीने में सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्‍हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।

लता मंगेशकर 93 साल की हैं। अपने सात दशक के लंबे करियर में लता मंगेशकर ने अलग-अलग भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं।

Daughter’s Day से 9 महीने पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने दिया बेटियों को तोहफा

साल 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्‍मानिता लता मंगेशकर को 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

लता मंगेशकर के परिवार के साथ ही उनके फैंस भी सिंगर की सलमाती के लिए दुआ-प्रार्थना कर रहे हैं।

देश भर में इस समय कोरोना का कहर जारी है l 

कोरोना के नए वैरिएंट Omicron के आने के बाद से कोरोना का विस्फोट सभी और हो रहा है l

आम हो या ख़ास  सभी लोगों को कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है l 

बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं तक कई लोग इसकी जद में आ गए है l 

अब इस कड़ी में सुरों की सरताज सुरों की मलिक्का लता मंगेशकर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गयी है l उनमे कोरोना के हल्के लक्षण नजर आ रहे है l

कोरोना की माया आम सहित कई बड़ी हस्तियों को इसने फंसाया, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, जे पी नद्दा सहित कई नेताओं को हुआ कोरोना

कोरोना की माया आम सहित कई बड़ी हस्तियों को इसने फंसाया, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, जे पी नद्दा सहित कई नेताओं को हुआ कोरोना

पर बड़ी उम्र होने के कारण अह्तियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है l उधर दूसरी और बिगबॉस को भी कोरोना हो गया है l

जी हाँ बिग बॉस (Bi

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button