Stock Market Trading Down Share market niche gold niche
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज फिर गिरावट देखने को मिल रही है l
सेंसेक्स 1027 अंक नीचे निफ्टी 295 निफ्टीबैंक 465 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार, सोने के दामों में भी गिरावट l
यूएस फेड ने मार्च में ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए है। जिसके चलते ग्लोबल बाजार सहित भारतीय बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
यूएस फेड के फैसले के बाद सोने के भाव में 600 रुपये की गिरावट आई है। MCX पर सोने-चांदी के भाव में गिरावट आई है।
Shocking..! BiggBoss15 फिनाले से पहले राखी सावंत हुई घर से बेघर.!!
Shocking..! BiggBoss15 फिनाले से पहले राखी सावंत हुई घर से बेघर.!!
MCX पर गोल्ड में 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है l
आज यानी 27 जनवरी को भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई।
बाजार जोरदार गिरावट के बाद संभला, 24 घंटे में निवेशकों के कई लाख करोड़ रुपये डूबे
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) Stock Market Trading Down Share market niche gold niche
निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में गिरावट हावी है।
128 लोगों को मिलेगा पद्म अवार्ड, दिवंगत बिपिन रावत, नीरज चोपड़ा सहित कई नाम, देखें पूरी लिस्ट
वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (27-01-2022)
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का चौथा दिन गुरुवार राहत भरा रहा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 58वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) Stock Market Trading Down Share market niche gold niche
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 516.84 अंक यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 57,341.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 164.10 अंक यानी 0.69 फीसदी टूटकर 17096 के स्तर पर नजर आ रहा है
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
जनवरी एक्सपायरी के दिन ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया पर दबाव देखने को मिल रहा है।
SGX NIFTY 300 POINT से ज्यादा फिसला है। DOW FUTURES भी सवा सौ अंक नीचे नजर आ रहा है।
अमेरिकी बाजार कल ऊपरी स्तरों से फिसलकर बंद हुए थे। FED के फैसले से अमेरिकी बाजार पर दबाव देखने को मिला।
Dow कल 130 अंक गिरकर बंद हुआ । Dow ऊंचाई से करीब 600 अंक से ज्यादा फिसला जबकि S&P500 भी कल 0.20% गिरावट के साथ बंद हुआ।
Microsoft के अच्छे नतीजों से Nasdaq सपाट बंद हुआ है। 1 महीने की ऊंचाई पर डॉलर इंडेक्स नजर आ रहा है औऱ यह 96.46 पर पहुंचा है।
Wednesday Thought-सम्मान हमेशा समय का होता है…लेकिन आदमी उसे अपना समझ लेता है.
रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ने से 7 साल की ऊंचाई पर कच्चा तेल पहुंचा है।
ब्रेंट का भाव 90 डॉलर के पास फिर पहुंचा है। 10 साल की US बॉन्ड यील्ड चढ़कर 1.84% पहुंची हैl
कल कारोबारी दिन कैसी रही थी बाजार की चाल (25-01-2022) Stock Market Trading Down Share market niche gold niche
देश के शेयर बाजारों में 25 जनवरी को जोरदार उठापठक देखी गयी l
Thursday Thoughts-दो पल की जिंदगी के दो नियम किसी को प्रेम देना
और अंत में मार्केट की 5 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा और शेयर मार्केट ऊपर बंद हुआ l
सेंसेक्स 367 अंक निफ्टी 129 अंक बैंकनिफ्टी 759 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार ने निचले स्तर से स्मार्ट रिकवरी दिखाई और अंत में अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ।
बाजार जोरदार गिरावट के बाद संभला, 24 घंटे में निवेशकों के कई लाख करोड़ रुपये डूबे
बाजार जोरदार गिरावट के बाद संभला, 24 घंटे में निवेशकों के कई लाख करोड़ रुपये डूबे
आज निफ्टी निचले स्तर से 430 अंक सुधरकर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स निचले स्तर से 1,452 अंक सुधरकर बंद हुआ।
आज के कारोबार में IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल छोड़ सभी सेक्टर तेजी पर बंद हुए है। ऑटो, बैंकिंग, पावर, रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़े है।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप स्टॉक 1.03 फीसदी और स्मॉलकैप 0.81 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market Trading Down Share market niche gold niche
WhatsApp यूनिवर्सिटी की झूठी खबरों से बचें, लता मंगेशकर अभी ICU में है…
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 366.64 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 57,858.15 के स्तर पर बंद हुआ।