breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार ने लगाया तेजी का पंजा, मार्केट ऊपर चढ़कर बंद

सेंसेक्स 284 अंक निफ्टी 85 अंक बैंक निफ्टी 229 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ

share market close high india stock market updates in hindi 

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार आज फिर तेजी के साथ बंद हुए l

सेंसेक्स 284 अंक निफ्टी 85 अंक बैंक निफ्टी 229 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

बाजार में आज नतीजों के कारण Indusind बैंक के शेयर में जबरदस्त उछाल आया l 

आज सेंसेक्स, निफ्टी लगातार 5वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली।

वहीं बैंकिंग, FMCG, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। IT, ऑटो, एनर्जी शेयरों में बढ़त रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 284.42 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 55,681.95 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 84.40 अंक यानी 0.51 फीसदी की मजबूती 16,605.25 के स्तर पर बंद हुआ।

Breaking:द्रौपदी मुर्मू बनी देश की 15वीं नई राष्ट्रपति,यशवंत सिन्हा को हरा,बनी पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति

इससे पहले आज सुबह (share market close high india stock market updates in hindi )

देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l सेंसेक्स 103 अंक निफ्टी 32 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार की सपाट शुरुआत हुई।

सेंसेक्स 102.97 अंक चढ़कर 55294.56 के स्तर पर नजर आ रहा है, 

जबकि निफ्टी 31.90 अंक टूटकर 16488.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।

रेल किराएं में बुजुर्गों को अब नहीं मिलेगी कोई छूट: रेल मंत्री की दो टूक

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (21 जुलाई 2022)

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है लेकिन अभी इसका फायदा घरेलू बाजार को नही मिल रहा है।

गुरुवार को कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई भी कटौती या बढ़ोतरी नहीं की है।

आज पेट्रोल और डीजल के रेट कम हुए पूरे 2 महीने हो चुके हैं।

मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी।

इसके बाद से दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं। बस महाराष्ट्र में बीते हफ्ते राज्य सरकार ने ईंधन पर वैट कम किया था।

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं।

सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। यहां पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

जानियें दिल्ली-मुंबई सहित देश भर के मौसम का हालचाल, अगले 72 घंटे इन राज्यों में मुसलाधार बारिश के आसार

जानियें सोने चांदी की कीमतें : 

 अमेरिकी डॉलर में मजबूती के चलते वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतें लगभग एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं।

ज्यादातर केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावनाओं के चलते बुलियन के प्रति आकर्षण कम हो गया है।

आज हाजिर सोना (Spot gold) 1,691.40 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया, जो अगस्त, 2021 के बाद का निचला स्तर है।

भारत में, हाल में इम्पोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी के चलते भारत में पीली धातु में गिरावट कुछ कम रही।

एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर्स (gold futures) 0.5 फीसदी गिरकर 49,958 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है, जो फरवरी के बाद का निचला स्तर है।

World News-इंग्लैंड के प्रधानमंत्री की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे

वहीं सिल्वर फ्यूचर्स 0.88 फीसदी कमजोर होकर 55,130 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है।

भारत अपनी सोने की जरूरतों का ज्यादातर आयात करता है।

घरेलू कीमतें वैश्विक दरों और रुपये-डॉलर में हलचल के साथ ही इम्पोर्ट ड्यूटी और जीएसटी जैसी विभिन्न लेवीज से प्रभावित होती हैं।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई है।

सेंसेक्स 30 अंक चढ़कर 55427.53 के स्तर पर नजर आ रहा है

जबकि निफ्टी 40.80 अंक टूटकर 16480.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।

आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट का दौर जारी है।

कल बुधवार को एक महीने बाद 24,000 डॉलर का स्तर पार करने के बाद आज फिर बिटकॉइन 23,000 डॉलर के नीचे आ गया।

ShivSena विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव बनाम शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता पर फैसला टाला,अगली सुनवाई 1 अगस्त,संविधान पीठ का हो सकता है गठन

दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन एक फीसदी की गिरावट के साथ 22,955 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

बिटकॉइन में हाल में आई रिकवरी के बाद अभी अपने उच्चतम स्तर से 50 फीसदी पीछे है।

इस हफ्ते बिटकॉइन रिकवरी मोड पर नजर आया है। निवेशकों में एक बार फिर उम्मीद जागी है कि यूएस फेडरल रिजर्व बढ़ती महंगाई पर काबू पा लेगा,

जिसके कारण खरीदारी बढ़ी है। आज क्रिप्टो बाजार में सबसे अधिक Cardano में 9.30 फीसदी की गिरावट आई है।

XRP, Solana, BNB, Litecoin, Stellar, Chainlink, Tron, Apecoin, Avalanche, Polkadot, Polygon, Uniswap, Tether में बीते 24 घंटे में गिरावट रही।

सबसे अधिक गिरावट cardano में रही। ये आज कारोबार के दौरान करीब 9.30 फीसदी लुढ़क गया था।”

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (6 जुलाई 2022) share market close high india stock market updates in hindi 

वीकली एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे है। एशिया पर हल्का दबाव बन रहा है।

SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार कर रहा है। US FUTURES चौथाई परसेंट तक फिसले है। हालांकि अमेरिकी बाजार कल मजबूत बंद हुए थे।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (5 जुलाई 2022)

कल बाजार में पॉजिटिव सेटीमेंट कायम रहा और सेंसेक्स -निफ्टी लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

Thursday Thoughts: अंधेरों से घिरे हों घबराये नहीं क्योंकि…

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 629.91 अंक यानी 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 55,397.53 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 180.30 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 16,520.85 के स्तर पर बंद हुआ।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button