Breaking: नहीं रही ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II,बाल्मोरल कैसल में 96 की उम्र में निधन,प्रिंस चार्ल्स बने नए किंग
महारानी एलिजाबेथ II (Queen-Elizabeth-II) ब्रिटेन पर लंबे समय तक राज करने वाली क्वीन रही है।उन्होंने ब्रिटेन की राजगद्दी पर 70 साल तक शासन किया था।
Britains-Queen-Elizabeth-II-died-at-96-in-Balmoral
ब्रिटेन(Britain)की महारानी एलिजाबेथ II अब नहीं (Queen-Elizabeth-II-died) रही। उन्होंने आज 96 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस(Britains-Queen-Elizabeth-II-died-at-96-in-Balmoral)ली।
महारानी एलिजाबेथ II (Queen-Elizabeth-II) ब्रिटेन पर लंबे समय तक राज करने वाली क्वीन रही है। उन्होंने ब्रिटेन की राजगद्दी पर 70 साल तक शासन किया था।
महारानी एलिजाबेथ II ने बालमोराल कैसल में दम (Britains-Queen-Elizabeth-II-died-at-96-in-Balmoral)तोड़ा।
आपको बता दें कि आज शाम को बकिंघम पैलेस से खबर आई थी कि महारानी एलिजाबेथ II(Elizabeth II) मेडिकल केयर में है और डॉक्टर्स ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी।
All of Queen Elizabeth's children now at her side, report says https://t.co/wx1fDZp34O pic.twitter.com/GxQqgHsspc
— Reuters (@Reuters) September 8, 2022
अब खबर आ रही है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96साल की उम्र में निधन हो(Britains-Queen-Elizabeth-II-died-at-96-in-Balmoral)गया।
निधन के समय उनके सभी बच्चे उनके साथ ही थे। अब महारानी एलिजाबेथ II की जगह उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के नए राजा बने है।
आपको बता दें कि 96 वर्षीय महारानी पिछले साल अक्टूबर से कई बार तबियत खराब होने के बाद उबरी थीं। लेकिन इस कारण उनके चलने और खड़े होने में दिक्कतें आ गईं थी।
#QueenElizabeth Before dying please return stolen kohinoor diamond back to India so you can see heaven pic.twitter.com/0riZFUYjDM
— 𝐒𝐚𝐦𝐮⁷♬☆♪ || military wife era || ia (@weebgurl26) September 8, 2022
बुधवार को आराम करने की सलाह के बाद महारानी अपने वरिष्ठ राजनैतिक सलाहकारों के साथ पूर्व नियोजित बैठक में शामिल नहीं हुईं।
इससे पहले उन्होंने स्कॉटलैंड के पहाड़ों पर बने राजमहल बालमोराल में प्रधानमंत्री का पद छोड़ने वाले बोरिस जॉनसन(Boris Johnson) से मुलाकात की थी और नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस(Lizz Trus) की नियुक्ति की थी।
The Queen died peacefully at Balmoral this afternoon.
The King and The Queen Consort will remain at Balmoral this evening and will return to London tomorrow. pic.twitter.com/VfxpXro22W
— The Royal Family (@RoyalFamily) September 8, 2022
प्रिंस चार्ल्स और विलियम फिलहाल बालमोराल, केसिंगटन पैलेस में हैं।
बकिंगघम पैसेल ने एक विज्ञप्ति में कहा, “आज सुबह उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद महारानी के डॉक्टर उनकी तबियत को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने सलाह दी है कि वो मेडिकल देख-रेख में रहें।”
COVID-19: नए कोरोना स्ट्रेन के खौफ में ब्रिटेन,इंगलैंड में फिर लगा नेशनल लॉकडाउन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्वभर के शीर्ष राजनेताओं ने महारानी एलिजाबेथ II के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
I had memorable meetings with Her Majesty Queen Elizabeth II during my UK visits in 2015 and 2018. I will never forget her warmth and kindness. During one of the meetings she showed me the handkerchief Mahatma Gandhi gifted her on her wedding. I will always cherish that gesture. pic.twitter.com/3aACbxhLgC
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2022
ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रेस ने उनके निधन पर शोक संदेश जनता के नाम जारी किया और उनके योगदान को याद करके श्रद्धांजलि दी।
ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेग्जिट के चार साल बाद हुआ व्यापार समझौता
Britains-Queen-Elizabeth-II-died-at-96-in-Balmoral