breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

महंगाई डायन खात जात है! 5 महीने के उच्च स्तर पर सितंबर में खुदरा महंगाई दर .41 फीसदी बढ़कर 7.41फीसदी हुई

देश में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में इजाफे के कारण खुदरा महंगाई दर अप्रैल के बाद सितंबर में .41 फीसदी बढ़कर 7.41 फीसदी हो गई है।

Retail-inflation-jump-five-month-high-of-7.41percent-in-Sep-after-April-this-year

नई दिल्‍ली: फेस्टिव सीजन का मजा किरकिरा करने के लिए महंगाई ने अपना मुंह और फैला लिया है।

देश में सितंबर महीने में महंगाई दर(Retail-inflation)इस साल पांच महीने के उच्च स्तर पर पहुंचकर 7.41 फीसदी हो गई है।

देश में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में इजाफे के कारण खुदरा महंगाई दर अप्रैल के बाद सितंबर में .41 फीसदी बढ़कर 7.41 फीसदी हो गई(Retail-inflation-jump-five-month-high-of-7.41percent-in-Sep-after-April-this-year)है।

बकौल सरकारी आंकड़ें, अगस्त महीने में महंगाई दर 7फीसदी थी।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर जुलाई में 6.71 प्रतिशत और पिछले साल अगस्त में 5.3 प्रतिशत थी।

महंगाई(Inflation)बढ़ने का प्रमुख कारण अनाज और सब्जियों के दाम में तेजी माना जा रहा है.लगातार नौवें महीने खुदरा मुद्रास्‍फीति, आरबीआई के 6 फीसदी के tolerance level (सहनशीलता स्‍तर) से ऊपर बनी हुई है

फेस्टिव सीजन में महंगाई की बड़ी मार!आज से महंगा हुआ दूध,दही,चावल,आटा,पनीर,इलाज,बढ़ा 5% GST,चेक करें पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि एक वर्ष पूर्व सितंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.35 रही थी. खाद्य पदार्थों की महंगाई के कारण खुदरा महंगाई दर में उछाल देखने को मिला(Retail-inflation-jump-five-month-high-of-7.41percent-in-Sep-after-April-this-year) है.

सितंबर माह में खाद्य महंगाई दर 8.60  फीसदी पर जा पहुंची है जो कि इससे एक माह पहले अगस्‍त में 7.62 पर थी. सितंबर माह में शहरी और ग्रामीण, दोनों ही इलाकों में खाद्य महंगाई दर में उछाल आया है. 

मुद्रास्फीति के छह प्रतिशत से अधिक रहने पर आरबीआई(RBI)को केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट देनी होगी.

DA Hike:केंद्रीय कर्मियों-पेंशनभोगियों को सरकार का Diwali गिफ्ट-4 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्‍ता

इस रिपोर्ट में आरबीआई को बताना होगा कि वह खुदरा मुद्रास्फीति को दो से छह प्रतिशत के दायरे में रखने में क्यों विफल रहा।

बता दें, केंद्र सरकार ने आरबीआई की यह सुनिश्चित करने कहा है कि खुदरा मुद्रास्‍फीति 2 से 6  फीसदी के दायरे में बनी(Retail-inflation-jump-five-month-high-of-7.41percent-in-Sep-after-April-this-year)रहे।

सितंबर में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि मौजूदा वित्‍तीय वर्ष की शुरुआत में महसूस की गई  तीव्र आयातित मुद्रास्फीति (acute imported inflation) का दबाव कम हो गया है लेकिन खाद्य और ऊर्जा आइटम्‍स पर यह दबाव अभी भी बरकरार है.

 

 

 

GST पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हल्लाबोल-‘हाई टैक्स…नौकरी नहीं’,अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की BJP की मास्टरक्लास

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Retail-inflation-jump-five-month-high-of-7.41percent-in-Sep-after-April-this-year

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button