Bigg Boss 16: साजिद खान नहीं हुए घर से बेघर,सामने आई मेकर्स की सांठगांठ!,भड़के फैंस
इस हफ्ते वीकेंड के वार(Bigg Boss 16 Weekend ka vaar) में भले ही सलमान खान साजिद खान की क्लास लगाएंगे लेकिन उन्हें घर से बाहर फिर भी नहीं किया। चलिए बताते है आखिर क्यों?
Bigg-Boss-16-weekend-ka-vaar-Sajid-Khan-not-eliminated-makers-plan-exposed
बिग बॉस16(Bigg Boss16) का खुमार दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। शो के सभी कंटेस्टेंट्स दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे है लेकिन शो में शामिल हुए बॉलिवुड डायरेक्टर साजिद खान(Sajid Khan)इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट है जिन्हें इस रियलिटी शो में देखकर दर्शक खासे भड़के हुए है।
साजिद खान पर मीटू(#Metoo)के आरोप लगने के बाद खुद फिल्म इंडस्ट्री ने भी उन्हें चार साल के लिए बैन कर दिया था।
ऐसे में सलमान खान(Salman Khan)के शो बिग बॉस में साजिद खान का आना, उनके आलोचकों और फैंस को इमेज मेकओवर करने का मौका,देना जैसा लग रहा है।
बिग बॉस16 जबसे शुरु हुआ है। दर्शकों का आरोप रहा है कि बिग बॉस साजिद खान को लेकर बाइस्ड है। वह हमेशा उन्हें पॉवर देकर रखते है और ऐसे में जब इस हफ्ते साजिद खान नॉमिनेशन(Bigg Boss16 Sajid Khan nominated) में आएं तो फैंस खुश हो गए कि अब उन्हें बिग बॉस16 के घर से बेदखल करके ही रहेंगे।
इसके लिए बकायदा सोशल मीडिया(Social Media)पर साजिद खान के खिलाफ मुहिम भी चली।
लेकिन सब बेकार गया चूंकि इस बार का सीजन खुद बिग बॉस खेल रहे है और जब सईंया भये कोतवाल तो डर काहे का।
इस हफ्ते वीकेंड के वार(Bigg Boss 16 Weekend ka vaar) में भले ही सलमान खान साजिद खान की क्लास लगाएंगे लेकिन उन्हें घर से बाहर फिर भी नहीं किया(Bigg-Boss-16-weekend-ka-vaar-Sajid-Khan-not-eliminated-makers-plan-exposed जाएगा)।
चलिए बताते है आखिर क्यों?
लेकिन अब साजिद के एविक्शन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर बिग बॉस के फैंस तक हैरान हैं।
BiggBoss16 – अर्चना गौतम का धमाल जारी, घर से निकलने की अब किसकी बारी
साजिद खान को बेघर करने की उठी मांग,लेकिन गेम अभी बाकी है
जो लोग साजिद खान को टीवी के शो ‘बिग बॉस’(Bigg Boss)में देखकर खुश नहीं हैं वो काफी ज्यादा खुश हैं और हर कोई डायरेक्टर को शो से बाहर निकालने की बात कर रहा है।
इसी वजह से कई लोगों ने इस हफ्ते साजिद खान को वोट ना करने की अपील की है। एक यूजर ने लिखा, ‘दोस्तों इस हफ्ते साजिद खान को वोट मत करो। रिक्वेस्ट है।’
दूसरे ने लिखा, ‘साजिद खान के साथ शालीन को भी घर से बाहर जाना चाहिए।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दिल से दुआ है कि साजिद खान घर से बेघर हो जाए। डबल ढोलकी।’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘साजिद को बाहर होना चाहिए। कितना बचाओगे अब उसे। पक गई डबल ढोलकी को देखते देखते।’
Bigg-Boss-16-weekend-ka-vaar-Sajid-Khan-not-eliminated-makers-plan-exposed
BiggBoss के घर से रातों रात बाहर हुई यह बड़ी सदस्य, रो-रो कर हुआ बुरा हाल
साजिद खान और मेकर्स के बीच हुई है बड़ी सांठगांठ !
इस हफ्ते साजिद खान के साथ ‘बिग बॉस’ के घर में शिव ठाकरे, टीना दत्ता और शालीन भनोट पर भी एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है।
लेकिन इस हफ्ते एलिमिशन टास्क के कुछ समय बाद ही वोटिंग लाइन्स को क्लोज कर दिया गया है, जिससे साफ होता है कि ‘बिग बॉस’ के घर में इस हफ्ते कोई एविक्शन नहीं(Bigg-Boss-16-weekend-ka-vaar-Sajid-Khan-not-eliminated-makers-plan-exposed)होगा।
इसके अलावा, ‘बिग बॉस’ के फैन पेज ‘द खबरी’ ने भी एक शॉकिंग खबर दी है, जिसमें दावा किया गया है कि साजिद खान और बिग बॉस के मेकर्स के बीच एक बड़ी डील हुई है और इस डील के मुताबिक, साजिद को तय समय तक बिग बॉस में रखा जाएगा।
Exclusive BiggBoss16-इस सदस्य के बाहर निकलते ही घर में मचेगा कोहराम
Bigg-Boss-16-weekend-ka-vaar-Sajid-Khan-not-eliminated-makers-plan-exposed