breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन
Trending

BiggBoss16-ट्विटर पर सुंबुल के एविक्शन को मिल रहे है यह मजेदार/धमाकेदार रिएक्शन

बिग बॉस के घर से इस हफ्ते सुंबुल का पत्ता साफ़ हो जाएगा l सुंबुल के एविक्शन पर ट्विटर पर हल्ला मचा हुआ है l

bigg-boss-16 weekend-ka-vaar Sumbul-Touqeer-Khan eliminated 

मुंबई (समयधारा) : बिग बॉस (#BiggBoss16) – ट्विटर पर सुंबुल के एविक्शन को मिल रहे है यह मजेदार, ख़राब रिएक्शन l

बिगबॉस (BiggBoss) के घर से इस हफ्ते सुंबुल का पत्ता साफ़ हो जाएगा l सुंबुल के एविक्शन पर ट्विटर पर हल्ला मचा हुआ हैl 

इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए करीब तीन सदस्य नॉमिनेट हुए थे, जिसमें सुंबुल तौकीर खान, एमसी स्टेन और शिव ठाकरे का नाम शामिल था।

लेकिन फिनाले से ठीक पहले एक चौंकाने वाली खबर आ रही है कि एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान घर से बेघर हो गई हैं।

‘बिग बॉस 16’ से सुंबुल के एविक्शन ने फैंस को भी हैरान करके रख दिया है।

इतना ही नहीं, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बेघर होने पर चैनल व मेकर्स पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही ‘बिग बॉस 16’ को भी सबसे बकवास शो बताया।

बता दें कि ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले वीक में नॉमिनेट होते ही ‘इमली’ के सभी सितारों ने सुंबुल तौकीर खान को सपोर्ट किया था।

उन्होंने वीडियो शेयर कर फैंस से सुंबुल तौकीर खान को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की थी।

वही उनके पापा भी मुंबई की सड़कों पर उतर कर अपनी बेटी के लिए वोट मांगते नजर आये l

गौरतलब है कि 12 फरवरी को बिगबॉस16 का फिनाले होगा l घर में इस समय सात लोगों ही बचे है l 

Confirm BiggBoss16-टीना दत्ता हुई घर से बेघर..!! फराह खान पर भड़के टीना के फैंस

Shark Tank India के जजों की कंपनियों को हो रहा है करोड़ों का घाटा..? जानें सब कुछ

Confirm..! BiggBoss16 से यह सुंदरी घर से हुई बेघर, ज्योतिष की भविष्यवाणी हुई फ़ैल

BiggBoss16-प्रियंका पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अंकित के गम में हुई तार-तार

बिग बॉस 16 में आपने देखा करण जौहर (Karan Johar) अर्चना गौतम को फटकार लगाते हैं।

करण अर्चना से हल्दी के मुद्दे पर कुछ बात करने लगते हैं लेकिन वह बीच में ही बोल पड़ती हैं जिस वजह से करण को उन्हें शांत करवाना पड़ता है।

bigg-boss-16 weekend-ka-vaar Sumbul-Touqeer-Khan eliminated 

इसके बाद वह बोलते हैं कि आप अपनी पर्सनल फीलिंग्स वहां निकाल रहे हो। वो कितना सही है? इस पर अर्चना कहती हैं कि मैंने कुछ भी पर्नसल नहीं किया है।

हालांकि, करण यह भी बोलते हैं कि आपके चेहरे की खुन्नस हमने भी देखी है। बिग बॉस 16 का यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है और इसके कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

(इनपुट एजेंसी और सोशल मीडिया से)

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button