शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है
सेंसेक्स 202 अंक निफ्टी 57 अंक बैंकनिफ्टी 263 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबारl
#stockmarket india news updates in hindi sharemarket trading down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 202 अंक निफ्टी 57 अंक बैंकनिफ्टी 263 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबारl
अदाणी मामले में हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट पर SC में सुनवाई आज होगी। कोर्ट की निगरानी में जांच के लिए कांग्रेस नेता ने याचिका दायर की है।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
शेयर बाजार की शुरुआत 17 फरवरी को निगेटिव के साथ हुई है। निफ्टी आज 18000 के नीचे खुला है।
सेंसेक्स 325.97 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 60,993.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 76.70 अंक यानी 0.43 फीसदी टूटकर 17,959.15 के स्तर पर नजर आ रहा था।
क्रूड कीमतों में नरमी है। ब्रेंट 85 डॉलर के नीचे फिसला है। अमेरिका के आर्थिक आंकड़े और क्रूड भंडार बढ़ने से कीमतों पर दबाव दिखा।
#stockmarket india news updates in hindi sharemarket trading down
उधर, एक महीने के निचले स्तरों से सोना सुधरा है। COMEX GOLD 1840 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार मे कमजोरी देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स 168.06 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 61151.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 45.80 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 17990.00 के स्तर पर नजर आ रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
अमेरिका में ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी की आशंका से ग्लोबल मार्केट फिसले है। एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है।
SGX NIFTY भी आधा परसेंट टूटा है। US FUTURES में कमजोरी है। डाओ कल 430 अंक गिरकर बंद हुआ था।
#stockmarket india news updates in hindi sharemarket trading down