breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजराजनीति
Trending

DA Hike:सरकारी कर्मचारियों,पेंशनभोगियों को ईद-नवरात्रि गिफ्ट, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

1 जनवरी 2023 से अतिरिक्त किस्त के रूप में इस चार फीसदी बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ अब केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा।

नई दिल्ली:DA-Hike-by-4-pec-for-central-govt-employees-नवरात्रि(Navratri 2023)में सरकारी कर्मचारियों(central-govt-employees)को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है।

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा दिया गया(DA-Hike-by-4-pec-for-central-govt-employees)है।

शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते(Dearness Allowance) की एक एक्स्ट्रा किस्त जारी करने को स्वीकृति दे दी गई(Cabinet-approved-hike-in-dearness-allowance)है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए अब महंगाई भत्ता(DA hike)4 फीसदी बढ़ा दिया है,इस बढ़े महंगाई भत्ते का फायदा 47.58 लाख केंद्र कर्मियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।

1 जनवरी 2023 से अतिरिक्त किस्त के रूप में इस चार फीसदी बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ(DA-Hike-by-4-pec-for-central-govt-employees)अब केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा।

Dearness Allowance में चार फीसदी की वृद्धि से केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है। 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, कैबिनेट(Cabinet)ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) चार प्रतिशत बढ़ा दिया है.

इस पर सरकार के 12,815 रुपये व्यय होंगे. उन्होंने कहा कि, महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% कर दिया गया है. यह एक जनवरी 2023 से लागू(DA-Hike-by-4-pec-for-central-govt-employees)होगा।

नए सैलरी नियम से अब आपकी अगली तनख्वाह होगी कम, जानें कैसा होगा New Salary Structure

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी(Narendra Modi)की अध्‍यक्षता में आज केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इसमें केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ते की एक अतिरिक्‍त किस्‍त और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत देने को मंजूरी दी गई।

महंगाई भत्ता और महंगाई राहत से राजकोष पर प्रति वर्ष 12,815.60 करोड़ का बोझ आएगा। यह वृद्धि उस स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।

बढ़ती कीमतों की भरपाई के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को डीए और पेंशनभोगियों(Pensioners)को महंगाई राहत देती है। इसकी गणना औद्योगिक श्रमिकों के लिए नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि, कैबिनेट ने पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी एक साल और बढ़ा दी है।

देश के 9.60 लाख लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का लाभ एक साल में मिलेगा।

 

 

यह भी पढ़े:

 

DA-Hike-by-4-pec-for-central-govt-employees

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button