breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Hrithik Roshan-Second Wedding: ऋतिक रोशन अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड से करने जा रहे है दूसरी शादी,जानें यहां

हालांकि सुजैन खान से तलाक के बाद ऋतिक रोशन ने अपनी लव-लाइफ सबा आजाद(Hrithik Roshan-Saba Azad)के साथ शुरू कर दी थी, लेकिन आधिकारिक रूप से इस रिश्ते पर उन्होंने आजतक कुछ नहीं बोला।

Hrithik-Roshan-Second-Wedding-with-girlfriend-Saba-Azad: ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan)और सुजैन खान का रिश्ता टूटे एक अरसा हो गया।

बॉलिवुड(Bollywood)के इस हॉट एंड हैंडसम हंक की लड़कियां आज भी दीवानी है।

अपने बचपन के प्यार सुजैन खान(Sussanne Khan)से तलाक के बाद ऋतिक रोशन अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए है और उनकी लाइफ में अब एक खूबसूरत गर्लफ्रेंड है,जिसके साथ वह जल्द ही शादी करने वाले है।

खास बात यह है कि ऋतिक रोशन की यह दूसरी शादी(Hrithik-Roshan-Second-Wedding)होगी।

बी टाउन की पार्टीज हो या फिर किसी इवेंट के लिए एयरपोर्ट जाना ऋतिक हर जगह अपनी ब्यूटिफुल गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ ही स्पॉट होते है।

Hrithik-Roshan-Second-Wedding-with-girlfriend-Saba-Azad-Here details
ऋतिक रोशन-सबा आजाद और सुजैन खान

अब सूत्रों से खबर आ रही है कि ऋतिक रोशन जल्द ही सबा आजाद को अपनी दुल्हन बनाने वाले(Hrithik-Roshan-Second-Wedding-with-girlfriend-Saba-Azad)है।

जी हां, फैंस को जानकर खुशी होगी कि जल्दी ही ऋतिक रोशन-सबा आजाद(Hrithik Roshan-Saba Azad) दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले है।

Bollywood एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी ने लगाएं रेप के आरोप,रोते हुए शेयर किया ये Video

हालांकि सुजैन खान से तलाक के बाद ऋतिक रोशन ने अपनी लव-लाइफ सबा आजाद(Hrithik Roshan-Saba Azad)के साथ शुरू कर दी थी, लेकिन आधिकारिक रूप से इस रिश्ते पर उन्होंने आजतक कुछ नहीं बोला।

इसके बाद जब कभी फैमिली या बॉलिवुड(Bollywood)इवेंट्स में सबा खान को ऋतिक रोशन के साथ देखा जाने लगा तो अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि फाइनली ऋतिक रोशन की लव लाइफ स्टार्ट हो चुकी है और उनकी सबा आजाद(Saba Azad)नामक गर्लफ्रेंड है।

 

Bollywood सुपरस्टार अभिनेता संजय दत्त को फेफड़ों का थर्ड स्टेज एडवांस कैंसर

 

 

ऋतिक रोशन कहां और कब करेंगे शादी ?

मीडिया सूत्रों के मुताबिक ऋतिक रोशन-सबा आजाद जल्दी ही विवाह के बंधन में बंधने वाले है। लेकिन दोनों की शादी की तारिख और वेन्यू का फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है।

जूम चैनल हिंदी की एक विशेष रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि ऋतिक रोशन जल्द ही दूसरी शादी अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद से करने जा रहे है। दोनों साथ में बहुत खुश दिखते है।

ऋतिक के फैंस उनकी दूसरी शादी देखने को बेताब(Hrithik-Roshan-Second-Wedding-with-girlfriend-Saba-Azad)है।

कहा जा रहा है कि सबा आजाद को ऋतिक रोशन के घर में सभी पसंद करते है और वह अक्सर उनके फैमिली फंक्शन्स में देखी जाती है।

राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा झीलों के इस शहर में लेंगी सात फेरे,जानें शादी की तारीख

 

 

ऋतिक और सबा  का सोशल लव

इन लव-बर्ड्स को सोशल मीडिया(Social Media)पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते देखा जाता है। ऋतिक जब भी कोई शर्टलेस फोटो साझा करते है तो सबा उस पर अपना प्यारा रिएक्शन देने में तनिक भी देर नहीं लगाती।

ये तो हुई ऋतिक के पर्सनल रिलेशन की बात,जहां तक उनके प्रोफेशनल फ्रंट की बात है तो ऋतिक रोशन शीघ्र ही अनिल कपूर-दीपिका पादुकोण संग ‘फाइटर’ में नजर आएंगी।

 इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। यह फिल्म 2024 में 25 जनवरी को थियेटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म के अतिरिक्त ऋतिक रोशन ‘वॉर 2’ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखायेंगे।

इस फिल्म में उनके अपोजिट एनटीआर जूनियर भी रोल कर रहे है। यह फिल्म अयान मुखर्जी ने निर्देशित की है और इसमें कियारा आडवाणी भी उनके साथ दिखेंगी।

 

 

 

Akshay Kumar बने बॉलिवुड के टॉप खिलाड़ी,Salman Khan को दी यहां मात

 

 

 

 

Hrithik-Roshan-Second-Wedding-with-girlfriend-Saba-Azad

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button