
Highlights 41st Match RCBvsSRH Royal Challengers Bengaluru Won By 35 Runs
हैदराबाद: आईपीएल 2024 (IPL17) के 41 वें मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हरा दिया।
रजत पाटीदार की विस्फोटक फिफ्टी और विराट कोहली की संयमित अर्धशतकीय पारी के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल बूते बेंगलुरु को यह जीत मिलीl
आईपीएल 2024 में पिछले चार मैच लगातार जीतने के बाद यह हैदराबाद की पहली हार है।
आरसीबी ने टॉस गंवाकर सात विकेट पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद लगातार अंतराल में झटके खाती गई और निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई।
Highlights 40th Match DCvsGT-रोमांचक मुकाबलें में दिल्ली ने जीता दिल
नौ मैच में अपनी दूसरी जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ की उम्मीदें भी जिंदा रखी है।
हैदराबाद के लिए छठे नंबर पर आए शाहबाज अहमद ने सबसे ज्यादा 37 गेंद में 40 रन बनाए।
आरसीबी के लिए स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन ने दो-दो विकेट झटके।
The Punch.ev Electric Striker of the Match between @SunRisers & @RCBTweets goes to Rajat Patidar#TATAIPL | @Tataev | #PunchevElectricStriker | #BeyondEveryday | #SRHvRCB pic.twitter.com/zvYsVOmovt
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2024
Highlights 41st Match RCBvsSRH Royal Challengers Bengaluru Won By 35 Runs
सीजन में सबसे ज्यादा तीन बार 250 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी सनराइजर्स हैदराबाद जब 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी,
तो उनके इन फॉर्म विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड पहले ही ओवर में सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने।
Highlights 39th Match LSGvsCSK-इस सीजन में लखनऊ ने फिर दी चेन्नई को मात
चौथे ओवर में उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा भी आउट हो गए और पांचवें ओवर में स्पिनर स्वप्निल सिंह ने दूसरी गेंद पर ऐडन मार्करम,
और आखिरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन जैसे खतरनाक बल्लेबाज को आउट कर पूरी टीम की कमर तोड़ दी।
Highlights 41st Match RCBvsSRH Royal Challengers Bengaluru Won By 35 Runs
इस तरह पाटीदार को अपने अर्धशतक तक पहुंचने में महज 19 गेंद लगी।
Highlights 41st Match RCBvsSRH Royal Challengers Bengaluru Won By 35 Runs
विराट कोहली ने इस मैच में 43 गेंदों पर 51 रन बनाए। रजत पाटीदार के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी में वह सिर्फ सिंगल-डबल ही लेते रहे।
कोहली का ध्यान अपने साथी खिलाड़ी को स्ट्राइक देने पर लगा था।
आईपीएल के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर चल रहे कोहली ने 50 रन बनाने के लिए 37 गेंद का सामना किया।
Highlights 36th Match KKRvsRCB-जीत या हार सांस रोकने वाले मैच में अंतिम गेंद पर जीता कोलकाता
इसके बाद कैमरन ग्रीन (20 गेंदों पर नाबाद 37 रन) और स्वप्निल सिंह (छह गेंदों पर 12 रन) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाकर आरसीबी को 200 रन के पार पहुंचाया।
Highlights 38th Match RRvsMI – रॉयल्स ने मुंबई को धोया
Highlights 39th Match LSGvsCSK-इस सीजन में लखनऊ ने फिर दी चेन्नई को मात
Highlights 40th Match DCvsGT-रोमांचक मुकाबलें में दिल्ली ने जीता दिल
(इनपुट एजेंसी से भी)
Highlights 41st Match RCBvsSRH Royal Challengers Bengaluru Won By 35 Runs