breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें

Breaking: मुझे ED गिरफ्तार करने पहुंची है-अमानतुल्लाह खान

संजय सिंह ने कहा ED की निर्दयता देखिए, अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए, उन्होंने आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुडांगर्दी दोनों जारी है.

Amanatullah-khan-aap-mla-ed-reached-at-my-home-for-arrest-me

नयी दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली के ओखला संसदीय क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को आज सुबह उनके घर ED गिरफ्तार करने पहुंची है l 

यह दावा खुद अमानतुल्लाह खान ने अपने X हैंडल पर किया है l उन्होंने ट्विटर पर कहा है कि

अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है? आख़िर ये तानाशाही कब तक?

अरविंद केजरीवाल की बायोग्राफी

जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने 

Arvind Kejriwal Biography

ED की निर्दयता देखिये

पहले ED की जाँच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय माँगा, उनकी Mother In Law को कैंसर है उनका ऑपरेशन हुआ है घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुँच गये।

के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है।

ED मुझे गिरफ्तार करने पहुँचीं है – अमानतुल्लाह खान

Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button