Sunday Thoughts:अगर आप सचमुच सफल होना चाहते हैं, तो उन कामों….
....को करने की आदत डालिए
Sunday-Thoughts-Motivational-Quotes-in-Hindi-Positive-thinking-today
अगर आप सचमुच सफल होना चाहते हैं,
तो उन कामों को करने की आदत डालिए,
जिन्हें असफल लोग नहीं करना चाहते ।
असफल होने पर आप निराश हो सकते हैं,
लेकिन अगर आपने कोशिश ही नहीं की, तो आपका नाश हो जाएगा ।
अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है,
जितनी कि किसी काम को सही ढंग से सीखने की इच्छा न होना ।
जिस क्षण आप अपने जीवन में हर चीज की जिम्मेदारी लेते हैं,
उस क्षण से आप अपने जीवन में सब कुछ बदल देते हैं।
यह Thoughts भी पढ़े :
Monday Thought : एक मंदिर के बाहर लिखा था.. बेझिझक भीतर चले आइये,
Sunday Thoughts : दुनिया के रीति है, यहाँ मजबूत से मजबूत…
Saturday Thoughts : ना बादशाह चलता है… ना इक्का चलता है …
Friday Thoughts : जितना तेज़ होता है, उतना तेज़ डाऊनलोड नही होता
Thursday Thoughts : कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे, आज टूट गया..,
Wednesday Thoughts : नसीब ने पूछा बोल क्या चाहिए, ख़ुशी क्या मांग ली खामोश हो गया
Wednesday Thoughts : प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियां
Monday Thoughts : कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है….,
Sunday Thoughts : वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करों
( इनपुट सोशल मीडिया से )
Sunday-Thoughts-Motivational-Quotes-in-Hindi-Positive-thinking-today