
Daily-horoscope-6th-October-2024-zodiac-signs
6 अक्टूबर 2024 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,रविवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
कभी-कभी बड़े बजुर्गों की सलाह भी ले लेनी चाहियें l आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
स्वास्थ्य पर आज विशेष ध्यान रहेगा l आज शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
घर परिवार आज आपसे बहुत ही जुड़ा रहेगा l आज आपको ख़ुश रखने के लिए माता-पिता और दोस्त पूरी कोशिश करेंगे। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है।
Daily-horoscope-6th-October-2024-zodiac-signs
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
बड़ो का साथ मिलेगा l आज लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज किसे से भी गठजोड़ लाभदायक रहेगा l आज घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
धेर्य सफलता की कुंजी होता है l आज किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है।
Daily-horoscope-6th-October-2024-zodiac-signs
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
लटके हुए काम आज बनेगें l आज अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे। ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
हर समय सजग रहें l आज अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
परिवार का साथ मिलेगा l आज बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों।
Daily-horoscope-6th-October-2024-zodiac-signs
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
अपने आप को खुलकर दूसरों के सामने रखने से आप स्पष्ट हो जाते है l आज अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
काम काज को छोड़ आज मनोरंजन खेल आदि में मन लगेगा l आज शतरंज खेल सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
प्रेम मिलाप में आज व्यय ज्यादा होने के आसार है l आज आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं।रोमांस के लिए अच्छा दिन है। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है।
Daily-horoscope-6th-October-2024-zodiac-signs
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)
Daily-horoscope-6th-October-2024-zodiac-signs