![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
श्रीनगर, 8 मई : जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को श्रीनगर के कई हिस्सों और अन्य स्थानों पर अलगाववादियों के बंद के आह्वान के बाद प्रतिबंध लगा रखा है। पुलिस का कहना है कि रैनवाड़ी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर.गंज, सफा कडल, मैसूमा और क्रालखड़ में प्रतिबंध बना रहेगा।
कॉलेज, विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को लगातार दूसरे दिन भी बंद रखा गया। रेल सेवाएं बाधित हैं।
अलगाववादियों ने दक्षिण कश्मीर में रविवार को पांच नागरिकों और पांच आतकंवादियों के मारे जाने के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी बंद का ऐलान किया है।
हिजबुल के शीर्ष कमांडर सदाम पडर और कश्मीर विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर मुहम्मद रफी बट भी शामिल हैं।
अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख को नजरबंद रखा गया है।
यहां मंगलवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। उत्तरी कश्मीर के बारामूला और जम्मू के बनिहाल के बीच रेल सेवाएं बंद कर दी गई है।
एहतियात के तौर पर तीसरे दिन भी श्रीनगर, गांदरबल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामूला और बडगाम जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है।
श्रीनगर और अन्य जिलों में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन के साधन और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद हैं।
–आईएएनएस