नई दिल्ली, 18 मई ,Live Score : धोनी का गेंदबाजी का फैसला सही, DD-24/1(4.1)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में शुक्रवार को फिरोज शाह कोटाल मैदान पर खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर दिल्ली डेयरडेविल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। चेन्नई की कोशिश इस मैच को जीतते हुए अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमाने की होगी।
चेन्नई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। डेविड विले के स्थान पर लुंगी नगीदी को जगह मिली है, वहीं दिल्ली ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। जेसन रॉय और जूनियर डाला को बाहर जाना पड़ा है। ग्लेन मैक्सवेल और आवेश खान को टीम में जगह मिली है।
दिल्ली डेयरडेविल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, संदीप लामिछाने, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, आवेश खान और ट्रैंट बाउल्ट।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), शेन वाटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगीदी, हरभजन सिंह, दीपक चहर और शार्दूल ठाकुर।
–आईएएनएस