![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
breaking news : Rafale scam issue of investigations in Congress manifesto
नई दिल्ली, 2 अप्रैल(समयधारा) : कांग्रेस आज अपना लोकसभा चुनाव 2019 का घोषणापत्र जल्द जारी होने वाला है l पर घोषणापत्र जरी होने से पहले ही कांग्रेस ने यह घोषणा कर सबको चौका दिया की वह इस घोषणापत्र में राफेल जांच का मुद्दा भी रखेगी l
कांग्रेस ने अपने चुनावी चिन्ह हाथ को प्राथमिकता के साथ आगे लायेंगी l कांग्रेस का कहना है की पंजे की तरह इस घोषणापत्र में 5 मुख्य बिन्दु पर हमारी नजर रहेगी l कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में राफेल जांच एक मुद्दा रखने वाली है l गौरतलब है कि कांग्रेस आज अपना घोषणापत्र जारी करने वाली है l इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह राफेल की जांच का मुद्दा भी इसमें रखेंगी l अब थोड़े ही समय में कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है l
breaking news : Rafale scam issue of investigations in Congress manifesto