breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार उतार चढ़ाव के बीच सपाट बंद, सेंसेक्स 8 अंक ऊपर निफ्टी 8 अंक नीचे बंद

stock-market-close-flat-sensex-8-point-up-nifty-8-point-down

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में आज मिला जुला रुख रहा l सेंसेक्स में 8 अंक की मजबूती रही वही निफ्टी 8 अंक गिरकर बंद हुआ l

बैंक निफ्टी में भी आज 75 अंक की गिरावट दर्ज की गयी l

बाजार के अंत में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 8.36 अंक यानि 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 40,802.17 पर बंद हुआ l 

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 7.85 अंक यानि 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 12048.20 पर बंद हुआ।

बाजार में उपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली l 

इससे पहले, आज सुबह 9.20 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 210 अंक यानि 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 41,000 के पार कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 39 अंक यानि 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 12,000 के पार कारोबार कर रहा था ।

stock-market-close-flat-sensex-8-point-up-nifty-8-point-down

मुंबई बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआत में 80 अंक ऊपर चल रहा था। आर्थिक वृद्धि के कमजोर आंकड़ों, रुपये की कमजोरी और कच्चे तेल के भाव में उछाल के बावजूद स्थानीय शेयर बाजार की शुरूआत तेज रही।

बाजार सूत्रों के अनुसार चीन के औद्योगिक क्षेत्र के उत्पादन आंकड़ों में सुधार से प्रमुख एशियायी शेयर बाजारों में तेजी का रुझान था। इससे सुबह स्थानीय बाजार को बल मिला।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरू में 81.65 अंक यानी 0.20 प्रतिशत सुधार के साथ 40,875.46 पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 25.35 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,081.40 पर था।

दूरसंचार सेवाओं की दरों में वृद्धि की घोषणा के बाद भारतीय एयरटेल का शेयर सुबह 7.92 प्रतिशत उछाल पर था। रिलायंस , टाटा मोटर्स , हिंदुस्तान यूनीलीवर, इंडसइंड बैंक , एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और टीसीएस भी तेजी पर थे।

इसके विपरीत टेक महिंद्रा (2.55%)ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और सन फार्मा में गिरावट का रुझान था।

शुक्रवार को सेंसेक्स 336.36 अंक या 0.82 प्रतिशत गिर कर 40,793.81 और निफ्टी 95.10 अंक या 0.78 प्रतिशत गिर कर 12,056.05 अंक पर टिका था।

stock-market-close-flat-sensex-8-point-up-nifty-8-point-down

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2019 में आर्थिक वृद्धि दर गिर कर 4.5 प्रतिशत पर आ गयी।

विदेशी विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले शुरू में 4 पैसे नरम हो कर 71.78 पर चल रहा था।

वैश्विक बाजार में बेंट कच्चा तेल 1.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61.23 डालर प्रति बैरल के भाव पर चल रहा था।

बाजार के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशक स्थानीय बाजार में 1,892.29 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

चीन में औद्योगिक उत्पादन के बेहतर आंकड़ों के आने के बाद सोमवार को शंघाई, हांगकांग, सोल और टोक्यो के बाजारों में तेजी थी। चीन में सात महीने बाद नवंबर में कारखाना उत्पादन में सुधार दर्ज किया गया है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

stock-market-close-flat-sensex-8-point-up-nifty-8-point-down

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button