
sharemarket-high-on-delhi-election-result-day-sensex-nifty-up
मुंबई, (समयधारा) : शेयर बाजारों में मजबूती का रुख है l दिल्ली चुनाव के रुझानों से बाजार में बढ़त का माहौल है l
इस समय 376 अंक व निफ्टी 119 अंक की मजबूती देखी जा रही है l (10.30am)
बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में तेजी का रुख है l वही SGX NIFTY में भी मजबूती का रुख हैl
मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.88 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
आज सुबह 9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 360 अंक
यानि 0.88 फीसदी की मजबूती के साथ 41340 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 100 अंक यानि 0.82 फीसदी की बढ़
त के साथ 12,130 के आसपास कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी नजर आ रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.81 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.41 फीसदी,
एफएमसीजी इंडेक्स में 1.04 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.99 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.58 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी दिख रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 31,280 के आसपास कारोबारकर रहा है।
sharemarket-high-on-delhi-election-result-day-sensex-nifty-up