
bharat-banam-south-africa pahla-odi-barish-ke-vajah-se-radd
धर्मशाला, (समयधारा) : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेला जाने वाला,
पहला एकदिवसीय मैच बारिश के कारण रद्द हो गया l
कई क्रिकेट प्रेमियों को लगा की कही कोरोना वायरस के वजह से तो मैच रद्द नहीं हुआ l नहीं, यह मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है l
धर्मशाला मैदान पर दिन भर हुई बारिश का सिलसिला ने रुकने का नाम ही नहीं लिया।
अंपायरों ने शाम करीब साढ़े 5 बजे तक इंतजार किया था ताकि 20-20 ओवर के फॉर्मेट में यह मैच खेला जा सके।
लेकिन साढ़े चार घंटे के इंतजार के बाद भी बादलों ने धर्मशाला के मैदान से हटने का नाम नहीं लिया और मैदान से कवर्स भी नहीं हट पाए।
अंपायरों ने स्थिति के आकलन के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया।
bharat-banam-south-africa pahla-odi-barish-ke-vajah-se-radd
तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ में खेला जाएगा।
BCCI ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी
The 1st ODI between India and South Africa has been abandoned due to rains.#INDvSA pic.twitter.com/Oc5iO6q9dj
— BCCI (@BCCI) March 12, 2020
मेजबान भारत को इस सीरीज में अपने स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी।
रोहित अभी भी काल्फ इंजरी से उबरने की कोशिश में जुटे हैं। रोहित को न्यूजीलैंड के साथ हुए टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी।
रोहित के न होने से कप्तान विराट कोहली पर बल्लेबाजी में अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी,
जो न्यूजीलैंड दौरे पर विफल रहे थे और कोहली की विफलता के कारण ही भारत को वनडे और टेस्ट में कीवी टीम के हाथों मात खानी पड़ी थी।
लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड दौरे पर बेहतरीन फॉर्म में थे।
अब उनके पास इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका होगा।
रोहित की गैर मौजूदगी में पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल में से कोई एक शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
पर मैच बारिश के कारण नहीं खेला गया, और अब भारत को जीत के लिए लंबा इन्तजार करना होगा l
bharat-banam-south-africa pahla-odi-barish-ke-vajah-se-radd