breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोलेटेस्ट ऑटो न्यूज
Trending

मात्र 499 रुपये में बुकिंग के साथ लॉन्च हुआ eBikeGo Rugged इलेक्ट्रिक स्कूटर,जानें फीचर्स

पॉवरफुल बैटरी पैक और अट्रैक्टिव लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहक इस ई-स्कूटर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा बुक कर सकते है।

नई दिल्ली:eBikeGo-Rugged-E-scooter-book-at-Rs-499-देसी बाजार में दिन-प्रतिदन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग बढ़ रही है।

अभी हाल ही में सस्ते बुकिंग अमाउंट के साथ एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च हुए है।

इसी कड़ी में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च हुआ है। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है- eBikeGo Rugged E-scooter.

eBikeGo Rugged E-scooter launches in India-book at Rs 499-2

इंडियन मार्केट में eBikeGo ने बुधवार को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ई बाईक गो रग्ड (eBikeGo Rugged electric Scooter) के दो वेरिएंट्स – G1 और G1+ को (eBikeGo-Rugged-E-scooter-book-at-Rs-499) उतारा।

Wao! मात्र 499 रुपये के रिफंडेबल अमाउंट में बुक करें Ola E-Scooter,ये है तरीका

G1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम कंपनी ने 79,999 रुपये रखे है, जबकि G1+ वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है।

इन दोनों स्कूटर्स की कीमत में FAME II सब्सिडी सम्मिलित की गई है।

वैसे, राज्य-स्तर पर सब्सिडी को लागू करने के बाद दाम और कम हो जाएंगे।

हालांकि eBikeGo ने इन्हें एक आकर्षक कीमत में पेश किया है, मगर देश में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में अपने प्रोडक्ट को और स्ट्रॉन्ग करने के लिए व्हीकल निर्माता ने रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटरों के ड्राइविंग रेंज और परफॉर्मेंस पर दांव लगाया है। 

पॉवरफुल बैटरी पैक और अट्रैक्टिव लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहक इस ई-स्कूटर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा बुक कर सकते है।

 

 

मात्र 499 रुपये में बुक करें Rugged ई-स्कूटर

eBikeGo-Rugged-E-scooter-book-at-Rs-499

 eBikeGo Rugged इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 499 रुपये के रिफंडेबल अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है।

 कंपनी के अनुसार, बुकिंग कैंसिल करने पर रुपये वापस कर दिए जाएंगे। 

मात्र 499 रु. में बुक होने वाला Ola-electric स्कूटर 15अगस्त को होगा लॉन्च

 

eBikeGo Rugged के फीचर्स

eBikeGo-Rugged-E-scooter-book-at-Rs-499

आपको Rugged ई-स्कूटर में 2 kWh की दो बैटरी मिलती है जिसे रिप्लेस किया जा सकता है।

यह स्कूटर 4G के साथ एक उन्नत IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) सिस्टम के साथ आती है।

eBikeGo ने  दावा किया है कि बैटरी को 3.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और फुल चार्जिंग पर यह ई-स्कूटर तकरीबन 160 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। 

विशेष बात यह है कि इसके स्वैपेबल बैटरी को बदलने में केवल एक मिनट का समय लगता है।

 eBikeGo Rugged इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 3kW मोटर मिलता है।

जिसकी हेल्प से इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है।

eBikeGo के फाउंडर और CEO इरफान खान ने कहा है कि, “हम महत्वपूर्ण अध्ययन और तीन साल के इंतजार के बाद भारत के सबसे टिकाऊ, बुद्धिमान और मजबूत इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं।” 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 30 लीटर की क्षमता का स्टोरेज स्पेस मिलता है।

इसके अतिरिक्त ये एंटी-थेफ्ट फीचर से भी लैस है, जो आपकी अनुपस्थिती में भी इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

खास बात यह है कि इस ई-स्कूटर को मोबाइल एप के द्वारा दूर से ही अनलॉक और लॉक किया जा सकता है।

 कंपनी ने इसके लिए एक डेडिकेटेड मोबाइल एप तैयार किया है।

 इसमें 12 अलग-अलग तरह के सेंसर दिए गए हैं।

इसके अलावा, कंपनी ने कहा है कि, “4G, BLE, CAN बस, GPS/IRNSS, 42 इनपुट/आउटपुट, सीरियल पोर्ट और एक व्यापक मॉड्यूलर सेंसर सूट के साथ, यह दुनिया का सबसे एडवांस्ड 2W IoT सिस्टम है।” 

Corona में सर्विसिंग के लिए है परेशान?घर बैठे बाइक-स्कूटर के लिए कराएं ये काम

  

eBikeGo Rugged ई-स्कूटर पर है 7 साल की वारंटी

eBikeGo-Rugged-E-scooter-book-at-Rs-499

यह ई-स्कूटर देश में डिजाइन और बनाया गया है।

ebikeGo का दावा है कि Rugged इलेक्ट्रिक स्कूटर – अपने नाम की तरह – देश में हर तरह की ऊबड़-खाबड़ सड़क की स्थिति से निपटने में सक्षम हैं।

 कंपनी अपने दावे का समर्थन करने के लिए ई-स्कूटर की चेसिस पर सात साल की वारंटी भी दे रही है। 

Rugged इलेक्ट्रिक स्कूटर की चौड़ाई 850 mm और इसका कुल वजन 120 किलोग्राम है।

इस ई-स्कूटर का व्हीलबेस 1350 mm का है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 mm है।

इसमें दो ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें इको और पावर मोड शामिल हैं। 

कंपनी ने इसमें अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं।

कंपनी इसके साथ ही बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर, चार्जर पर 3 साल या 20,000 किलोमीटर तक का वारंटी दे रही है।

 

 

 

eBikeGo-Rugged-E-scooter-book-at-Rs-499

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button