Hurry up! 1 जनवरी से कार-बाइक खरीदना हो जाएगा महंगा,ये ब्रैंड्स बढ़ा रहे दाम
31 दिसंबर से पहले कार खरीदने पर ग्राहकों को इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा मिलेगा...
Buying a car-bike from 1st Jan will be expensive
नई दिल्ली:अगर आप कार खरीदने की सोच रहे है तो जल्दी करें। इससे पहले की ये साल बीत जाएं,आप कार खरीद ही लें। चूंकि कई ऑटोमोबाइल कंपनियां 1जनवरी 2021 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ा रही है।
जी हां, नए साल में आपके लिए कार खरीदना बहुत महंगा सौदा होने वाला (Buying a car-bike from 1st Jan will be expensive)है।
जो कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों के दामों में इज़ाफा करने जा रही है उनमें एमजी मोटर्स (MG Motors), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki),फोर्ड (Ford)और महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) समेत
कई कंपनियां शामिल है। इन्होंने पहले ही एलान कर दिया है कि 1 जनवरी, 2021 से ये सभी अपने कारों की कीमतें (hiking car prices)बढ़ा देंगें।
सिर्फ यहीं कंपनियां ही नहीं बल्कि कार निर्माता कंपनी रेनॉ (Renault) भी अपनी कारें महंगी करने जा रही है।
रेनॉ ने एलान किया है कि नए साल में 1 जनवरी से वह अपने कारों की कीमतों को 28,000 रुपये तक बढ़ा देगा।
गौरतलब है कि फिलहाल रेनॉ भारत में अपनी तीन कारें बेचती है, जिनमें रेनॉ क्विड (Renault Kwid), रेनॉ ट्राइबर (Renault Triber) और सबसे प्रसिद्ध रेनॉ डस्टर एसयूवी (Renault Duster SUV) शामिल है।
अब Renault की इन सभी कारों का कीमत जनवरी, 2021 से बढ़ (Buying a car-bike from 1st Jan will be expensive)जाएगी।
वैसे, किस कार की कितनी कीमत, कितनी बढ़ेगी यह विभिन्न मॉडल्स, प्रोडक्ट और वेरिएंट पर निर्भर करेगा।
लेकिन कंपनी ने कहा है कि उसकी कारों की कीमत 28,000 रुपये तक बढ़ेगी।
नए साल(New Year) में क्यों बढ़ रही है कारों की कीमत-Buying a car-bike from 1st Jan will be expensive
जहां तक कारों के महंगा(why buying a car expensive in new year) हो जाने की बात है तो रेनॉ ने एक बयान जारी करके कहा है कि कारों के निर्माण में लगने वाले रॉ मटीरियल्स की कीमत बढ़ जाने के कारण कारों की कीमत बढ़ाई जा रही है।
Renault ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में कार में इस्तेमाल होने वाले स्पेक्ट्रम, स्टील, प्लास्टिक और दूसरे रॉ मटीरियल के दाम काफी बढ़ गए है।
इससे कार की मैन्युफैक्चरिंग की लागत काफी बढ़ गई है। इसी कारण से हम कीमतें बढ़ाने को मजबूर हैं।
इतना ही नहीं, रेनॉ के साथ-साथ टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने भी कहा है कि उसकी बाइक 1 जनवरी, 2021 से 1500 रुपये महंगी हो जाएगी।
अभी रेनॉ की कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
इस वर्ष के आखिरी तक अपनी कारों(Cars) की बिक्री बढ़ाने के लिए Renault ने अपने तीनों मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर पेश किया है।
31 दिसंबर से पहले कार खरीदने पर ग्राहकों को इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा मिलेगा।
कंपनी Renault Kwid पर ग्राहकों को 45,000 रुपये डिस्काउंट तक का ऑफर दे रही है।
वहीं, Renault Triber 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और Renault Duster पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकेंगे।
Buying a car-bike from 1st Jan will be expensive