![MG Motors affordable electric car to be launch in India with this price](/wp-content/uploads/2021/12/MG-Motors-affordable-electric-car-to-be-launch-in-India-with-this-price.webp)
MG-Motors-affordable-electric-car-to-be-launch-in-India
नई दिल्ली:कोरोना के साएं और नए वेरिएंट ओमिक्रोन(Omicron)की दस्तक ने भारतीय ग्राहक के मन में भी अपनी खुद की कार खरीदने की इच्छा को बढ़ावा दिया है।
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और बढ़ते पेट्रोल-डीजल(Petrol-diesel)के दामों के कारण देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है।
ऐसे में इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर्स ग्राहकों की पसंद बने हुए है। चूंकि यह न केवल किफायती होते है बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी अनुकूल होते है।
यही कारण है कि देश की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां आएं दिन एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार,स्कूटर लॉन्च कर रही है।
इसी कड़ी में अब भारतीय बाजार में एमजी मोटर इंडिया(MG Motor India)भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार उतारने जा रहा(MG-Motors-affordable-electric-car-to-be-launch-in-India)है।
एमजी मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार मार्च 2023 तक भारतीय बाजार में कदम रख सकती है।
मात्र 499 रुपये में बुकिंग के साथ लॉन्च हुआ eBikeGo Rugged इलेक्ट्रिक स्कूटर,जानें फीचर्स
खास बात यह है कि एमजी मोटर्स इंडिया अपने इस नए इलेक्ट्रिक कार(electric-car) मॉडल के लिए बैटरी और मोटर सरीखे कंपोनेंट को लोकल लेवल पर बनाने का प्लान कर रहे है।
आज के महंगाई भरे युग में आम आदमी की जेब का भार समझते हुए एमजी मोटर्स मार्केट में सस्ती इलेक्ट्रिक कार(Budget electric car)उतारने वाला है।
बकौल कंपनी नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 से 15 लाख रुपये की रेंज में होगी।
(MG-Motors-affordable-electric-car-to-be-launch-in-India)
30000 से ज्यादा प्री-बुकिंग संपन्न, मात्र 1947 रुपये में बुक हो रहा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
MG मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार की प्रतिस्पर्धा टाटा नेक्सॉन ईवी से होगी
ऑटो कार इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, MG मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी राजीव छाबा ने बताया है कि, “हमने फैसला किया है कि हम अगले फाइनेंशियल ईयर के अंत तक ईवी पेश करने जा रहे(MG-Motors-affordable-electric-car-to-be-launch-in-India)हैं। इसकी रेंज 10 लाख से 15 लाख के बीच होगी।”
उन्होंने कहा है कि यह इलेक्ट्रिक कार(Electric car)एक क्रॉसओवर होगी, जोकि ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
MG मोटर इंडिया के अध्यक्ष ने आगे कहा, “हम इस कार को रेंज और भारतीय ग्राहकों की पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करेंगे। इसे विशेष रूप से भारत के लिए तैयार किया जाएगा।”
बजाज ला रहा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर,इको मोड में 95KM की होगी रेंज