CBSE 10th-12th Exam Date/Time Table-15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम : 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक, वही 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेगी.
CBSE-Exam-Date-TimeTable-2025 15-February-Class-10th-12th-Board-Exam 2025
नयी दिल्ली (समयधारा) : सीबीएसई (#CBSE) ने 10वीं (10th/X) और 12वीं (12th/XII) बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है।
दोनों क्लास की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी।
- 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक l
- 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक l
इस बारे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शेड्यूल जारी कर दिया है। CBSE ने कहा है कि डेट शीट तैयार करते समय छात्रों की सहूलियत का ध्यान रखा गया है।
‘अडानीग्रहण’ ने फिर डुबाई मार्केट की लुटिया, रिश्वत के आरोप, US कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी
इसमें 12वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन की तारीख को भी ध्यान में रखा गया है।
प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की गई है।
इससे छात्रों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं दोनों के लिए टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी।
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में होंगी। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।
जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, CBSE कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं।
पहला पेपर अंग्रेजी को होगा। इसी तरह 12वीं का पहला पेपर फिजिकल एजुकेशन (Physical Education) का है।
WhatsApp पर मिला है शादी का कार्ड? हो सकते है फ्रॉड का शिकार, जानें कैसे?
CBSE बोर्ड ने परीक्षा से 86 दिन पहले डेट शीट जारी कर दिया है। इसकी वजह है कि इस बार स्कूलों ने समय से LOC यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स भरी है।
डेट शीट के मुताबिक, दो विषयों के बीच पर्याप्त गैप दिया गया है। बोर्ड ने कहा कि डेट शीट जारी करते समय इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तारीख पर न पड़ें।
परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि जल्दी डेट शीट जारी करने से छात्रों को फायदा होगा।
वो परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर सकेंगे। इससे वो परीक्षा की चिंता से उबर सकेंगे। साथ ही परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।
CBSE बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों की 75 फीसदी अटेंडेंस जरूरी है।
Air Pollution: वायु प्रदूषण से बचने और स्वस्थ रहने के लिए खाएं ये 10 चीजें
सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में हिस्सा लेने और अन्य गंभीर कारणों के मामले में यह छूट दी जाती है।
इसके लिए छात्र को जरूरी डाक्यूमेंट्स स्कूल में जमा करना होता है।
अब जानते है क्लास 10th का टाइम टेबल: (CBSE Class 10th/X Exam Time Table)
हाय रे ये महंगाई..! सोने के दाम 80000 छूने को तैयार..!! चांदी भी होगी लाख के पार..!!!
वही क्लास 12th का टाइम टेबल इस प्रकार है : (CBSE Class 12th/XII Exam Time Table)
- 15 फरवरी 2025 – फिजिकल एजुकेशन physical education
- 21 फरवरी 2025 – भौतिक विज्ञानं physics
- 22 फरवरी 2025 – बिज़नेस स्टडीज business studies
- 24 फरवरी 2025 – भूगोल Geography
- 27 फरवरी 2025 – रसायन विज्ञानं Chemistry
- 8 मार्च 2025 – गणित स्टैंडर्ड/अप्लाइड मैथमेटिक्स Mathematics Standard/Applied Mathematics
- 11 मार्च 2025 – अंग्रेजी एक्छिक / अग्रेंजी कोर English Elective/English Core
- 19 मार्च 2025 – अर्थशास्त्र Economics
- 22 मार्च 2025 – राजनेतिक शास्त्र political science
- 25 मार्च 2025 – जीव विज्ञानं Zoology
- 26 मार्च 2025 – एकाउंटेंसी accountancy
- 1 अप्रैल 2025 – इतिहास History
- 4 अप्रैल 2025 – मनोविज्ञान Psychology
Bigg Boss 18: पुराना तामझाम नहीं दिला रहा बिग बॉस18 को हिट मुकाम!