Corona ने तोड़ा 8000 का आंकड़ा, 273 लोगों की मौत, दिल्ली में भी आंकड़ा 1000 के पार
कुल 5 राज्यों में लॉक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा, महाराष्ट्र में Covid19 के मरीज 1700 के पार, देश में कोरोना के मामले 8356, नए मामले 900 के भी पार
coronaindia record-8356-cases-273-people-dead maharashtra-delhi-cross-1000-mark
नई दिल्ली, (समयधारा) : जैसे-जैसे दिन बितते जा रहे है, वैसे-वैसे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है l
इस समय देश में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 8356 तक पहुँच गयी है l जिनमे से एक्टिव मरीजों की संख्या 7529 है l
वही इससे मरने वालों की संख्या 273 तक पहुँच गयी है l एक अच्छी खबर यह भी है कि 716 मरीज ठीक हुए है l
पिछले 24 घंटे के दौरान 900 से भी ज्यादा नए मरीजों की संख्या बढ़ी है l वही यह दायरा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है l
बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 909 केस दर्ज हुए। वही 24 घंटों में 34 लोगों की मौत l
ओडिशा, पंजाब के बाद महाराष्ट्र,बंगाल और उत्तराखंड सहित कुल 5 राज्यों ने तो लॉक डाउन 30 अप्रैल तक बनाने की घोषणा कर दी है l
coronaindia record-8356-cases-273-people-dead maharashtra-delhi-cross-1000-mark
कल मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की वीडियो कांफ्रेसिंग मीटिंग में देश भर में लॉकडाउन को बढाने को लेकर चर्चा हुई l
लगभग सभी मुख्यमंत्री लॉकडाउन बढ़ाने में एक सहमत थे l प्रधानमंत्री ने भी इस और इशारा कर दिया है l
अब एक औपचारिक ऐलान बाकी है l मोदी ने कहा मैंने तो पहले ही कहा था जान है तो जहान है …
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने तो ट्वीट कर कहा की मोदी जी का लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय सही है l
इस समय भारत की स्थिति कई प्रगतिशील देशों से काफी अच्छी है l इस समय अगर लॉकडाउन खोला जाता है,
तो हमारे सारे किये कराये पर पानी फिर जाएगा l लॉक डाउन बढ़ाना महत्वपूर्ण ही नहीं जरुरी है l
PM has taken correct decision to extend lockdown. Today, India’s position is better than many developed countries because we started lockdown early. If it is stopped now, all gains would be lost. To consolidate, it is imp to extend it
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 11, 2020
इससे पहले, कल
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) हर दिन बीते दिन का रिकॉर्ड तोड़ रहा है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों (COVID-19)की संख्या 896 तक पहुंच गई जबकि गुरुवार को यह संख्या 750 दर्ज हुई थी।
coronaindia record-8356-cases-273-people-dead maharashtra-delhi-cross-1000-mark
शुक्रवार को कोरोना के नए मामलों ने 896 का आकंड़ा दर्ज किया। इतना ही नहीं, दिल्ली में भी शुक्रवार को नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ।
बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 183 केस दर्ज हुए। अब पूरे देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 7 हजार तक पहुंच गया है।
शुक्रवार को पूरे देशभर में कोरोना के 896 नए केस दर्ज हुए जोकि अपने आप में कोरोना संक्रमण का एक दिन का एक और नया रिकॉर्ड (Corona update: India records 896 fresh corona cases in a day) है।
हालांकि शुक्रवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) ने कोरोना (Corona) का गढ़ समझे जा रहे दिलशाद गार्डन को कोरोना फ्री जोन बताया।
लेकिन शुक्रवार को ही दिल्ली (Delhi Corona) में कोरोना केसों में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई। यहां कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 183 नए केस दर्ज हुए, जबकि गुरुवार को दिल्ली में नए कोरोना संक्रमण के केस 93 थे।
अभी तक दिल्ली में कोरोनावायरस के कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
coronaindia record-8356-cases-273-people-dead maharashtra-delhi-cross-1000-mark
कोरोना संक्रमण का कहर देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र पर पड़ा है। शुक्रवार के दिन महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के 132 नए मामले दर्ज हुए।
मुंबई देश का वो पहला शहर बन गया है जहां कोरोना के एक हजार मामले दर्ज हुए है।
अब यहां कुल कोरोना मरीजों की संख्या 364 हो गई है। केरल में 30 जनवरी पहला केस सामने आया था और तब से अब तक केरल में 14 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके है।
ध्यान दें कोरोना संक्रमितों का उपरोक्त आकंड़ा खबर लिखने तक का है। पब्लिश होने तक यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
coronaindia record-8356-cases-273-people-dead maharashtra-delhi-cross-1000-mark
(इनपुट एजेंसी से भी)