Coronaupdate: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, बीते दिन 356 नए केस-325 मरकज़ से
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की संख्या अब 10,000 को भी पार कर गई है...
नई दिल्ली:Coronaupdate: COVID19 356 new cases record in Delhi:कोरोनावायरस दिल्ली में बीते दिन रिकॉर्ड तोड़ गया। सोमवार को दिल्ली में COVID-19 के 356 नए केस दर्ज हुए। यह किसी एक दिन दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
इनमें 325 मामले निजामुद्दीन के मरकज (Nizamuddin Markaz)से जुड़े है।
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की संख्या अब 10,000 को भी पार कर गई है और 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
ऐसा पहली बार हुआ है जब बीते 24 घंटे में दिल्ली (Delhi) में रिकॉर्डतोड़ नए कोरोना केस 356 आएं (Coronaupdate: COVID19 356 new cases record in Delhi) है।
अब इसके साथ ही दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या1510 हो गई है।
इनमें से भी 1071 कोरोना मरीज मरकज से जुड़े है। हालांकि दिल्ली में अभी तक 28 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। सोमवार को कोरोना के कारण 4 मौतें हुई है और 34 लोग ठीक भी हो गए है।
गौरतलब है कि भारत में आज कोरोनावायरस के कारण लगे 21 के लॉकडाउन का अंतिम दिन है और संकेत मिल रहे है कि आज प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन को आगे 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा भी सकते है।
कोरोना का सबसे ज्यादा कहर देश की दोनों राजधानियों में पड़ा है। मुंबई जोकि देश की आर्थिक राजधानी है, वहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन प्रतिदन बढ़ता ही जा रहा है।
महाराष्ट्र (Maharastra) में सोमवार को कोरोना संक्रमितों के 352 नए केस आए, जिनमें 242 केवल मुंबई से और और 39 मामले पुणे से आए हैं।
बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई। अब महाराष्ट्र में COVID-19 से संक्रमितों की संख्या 2334 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो ताजा आंकड़े जारी किए है उनके अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 9352 हो गई है।
बीते 24 घंटों में कोरोना के नए केस 905 दर्ज हुए है और 51 लोगों की मृत्यु हुई है। हालांकि देश में कुल 980 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए है और 325 की मौत हो गई है।
Coronaupdate: COVID19 356 new cases record in Delhi