कोरोना बुरी खबर : एक ही दिन में पहली बार 4000+ नए केस, कुल 67152
कातिल कोरोना हुआ बेकाबू, महाराष्ट्र, दिल्ली,तमिलनाडु, गुजरात में थम नहीं रहा कोरोना का कहर
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-67152
नई दिल्ली (समयधारा) : देश में कोरोना से हालात और बद से बदतर होते जा रहे है l
आज देश में पहली बार एक ही दिन में कोरोना के मरीजों में 4000 से भी ज्यादा मरीज जुड़ गए l
इसका मतलब यह हुआ की देश में पहली बार एक दिन में 4308 नए केस आये है
पिछले 10 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 33,914 की वृद्धि हुई है l
- 1 मई – 1,993 नए केस
- 2 मई – 2,293 नए केस
- 3 मई – 2,644 नए केस
- 4 मई – 2,573 नए केस
- 5 मई – 3,875 नए केस
- 6 मई – 2,680 नए केस
- 7 मई – 3,561 नए केस
- 8 मई – 3,390 नए केस
- 9 मई – 3,320 नए केस
- 10 मई – 3,277 नए केस
- 11 मई – 4,308 नए केस
पिछले 24 घंटे में 113 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,201 हो गयी है l
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-67247
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,490 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 20,848 मरीज ठीक हो चुके हैl
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 67,247 हो गयी है l
अगर बात करें राज्यों की तो करीब देश के 8 राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर राज्य में 3000 के पार पहुँच गयी है l
वही राज्यों में महाराष्ट्र-22171 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l
Lockdown3.0: सभी जोन्स में खुलेंगी शराब,पान-तंबाकू की दुकानें,5ग्राहकों को अनुमति
इसके पीछे गुजरात-8195, तमिलनाडू-7204,दिल्ली-6923 और उत्तरप्रदेश-3447 सहित कई राज्य आते है l
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-67247
- महाराष्ट्र – 22,171, मौतें – 832
- गुजरात – 8195 , मौतें – 493,
- दिल्ली – 6,923, मौतें – 73
- तमिलनाडू – 7204, मौतें – 47
- राजस्थान – 3814, मौतें – 107
- मध्य प्रदेश – 3614, मौतें – 215
- उत्तर प्रदेश – 3,467, मौतें – 79
- आंध्रप्रदेश – 1980, मौतें – 45
- वेस्ट बंगाल – 1939, मौतें – 185
- पंजाब – 1823, मौतें – 31
- तेलंगाना – 1196, मौतें – 30
- जम्मू कश्मीर – 861, मौतें – 9
- कर्नाटक – 848, मौतें – 31
- हरियाणा – 703, मौतें – 10
- बिहार – 696, मौतें – 6
- केरल – 512, मौतें – 4
- ओडिशा – 377, मौतें – 3
- चंडीगढ़ – 169, मौतें – 2
- झारखंड – 157, मौतें – 3
- त्रिपुरा – 150, मौत – 0
- उत्तराखंड – 68, मौतें – 0
- असम – 63, मौतें – 2
- छतीसगढ़ – 59, मौतें – 0
- हिमाचल प्रदेश – 55, मौतें – 1
- लद्दाख – 42, मौतें – 0
- अंडमान निकोबार – 33, मौतें – 0
- मेघालय – 13 , मौते – 1
- गोवा – 7, मौत – 0
- पांडेचेरी – 8, मौत – 0
- मणिपुर – 2, मौत – 0
- अरुणाचल प्रदेश – 1,मौत – 0
- मिजोरम – 1, मौत – 0
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-67247
कोरोना से बुरी तरह जूझ रहे महाराष्ट्र के लगभग दो हजार केस की बदौलत एक दिन में कोरोना के कुल मामलों में 6.9 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।
रविवार को ही देशभर में 4308 नए केस सामने आए।
इसमें सिर्फ 1943 केस सिर्फ महाराष्ट्र से जिसमे अकेले मुंबई शहर के ही 875 केस शामिल हैं।
वहीं, तमिलनाडु में 669, गुजरात में 398 और राजधानी दिल्ली में कोरोना के 381 नए मरीज सामने आए।
महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु दूसरा ऐसा राज्य है, जहां पिछले कुछ दिनों से आने वाले पॉजिटिव केस की संख्या नंबर दो पर चल रही है।
तमिलनाडु ने कुल मामलों की संख्या में अब दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है।
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-67247
दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या अब 6,923 हो गई है। वहीं, 1943 नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 22,171 मरीज हो गए हैं।
इनमें से 832 लोगों की मौत भी हो चुकी है। मुंबई अभी भी सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों में टॉप पर है।
शहर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 13739 और कुल मौतों की संख्या 508 हो गई है।
गुजरात में रविवार को कोरोना के कुल 398 नए मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत हुई।
इनमें से अहमदाबाद जिले में कोविड-19 के 278 नए मामले और 18 लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में रविवार को 102 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,467 हो गई है।
रविवार को 154 नए मरीजों के इलाज के बाद छुट्टी दिए जाने के साथ ही अब तक 1,653 लोग पूर्णतया स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं
जबकि कोरोना संक्रमण की संक्रमण की वजह से 79 लोगों की मौत हुई है। 1,735 लोगों का इलाज चल रहा है।
बुलेटिन के मुताबिक कोरोना संक्रमण से ग्रस्त 1,173 तबलीगी जमात के या उनसे संबद्ध लोग हैं।
बुलेटिन में बताया गया कि कोरोना संक्रमण की वजह से सबसे अधिक 24 मौतें आगरा में हुई हैं।
गोवा के बाद अंडमान एंड निकोबार भी कोरोना से मुक्त हो गया l तो भारत में अभी 2 राज्य कोरोना से मुक्त हो गए है l
बात करें अन्य राज्यों की तो केरल ने कोरोना की लड़ाई में काफी सफलता प्राप्त की है l शुरुआत में देश में नंबर एक पर केरल था l
पर आज यहाँ कोरोना से संक्रमित सिर्फ 16 लोग बचे है l बाकी सभी लोग ठीक हो चुके है वही मरने वाले मरीजों के संख्या सिर्फ 4 है l
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-67247
https://www.youtube.com/watch?v=1ovD0gLLo-g&t=11s