breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60000 के करीब, बीते 24 घंटे में 3000 नए केस

भारत में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 4 लाख 25 हजार को भी पार कर गया है....

नई दिल्ली: Delhi COVID-19 latest update today: दिल्ली में कोरोनावायरस ने कोहराम मचा रखा है। बीते 24घंटे में जहां 3000 नए कोरोना केस आएं,तो वहीं अब दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 60000 के करीब पहुंच गई है।

कोरोना संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा अब दिल्ली में 2175 तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 63 लोगों की मौत हुई।

कोरोनावायरस (Coronavirus)के कारण दिल्ली में संक्रमण का आंकड़ा 59,746 हो गया है जोकि 60 हजार के बेहद करीब (Delhi corona case near 60k)है।

Delhi COVID-19 latest update today

खतरनाक तरीके से बढ़ते कोरोना केसों (Corona cases in Delhi) को देखते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार ने कंटेनेमेंट जोन्स को लेकर नई रणनीति तैयार की है।

साथ ही दिल्ली के निजी अस्पतालों (Delhi Private hospital) में भी अब कोरोना का सस्ता इलाज मुहैया कराया है।

हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली (Delhi) में बीते 24 घंटों में 1719 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए है।

इस तरह अब कोरोना से ठीक होकर अपने घरों में जाने वाले मरीजों की संख्या 33013 हो गई है।

दिल्ली में 24558 एक्टिव मरीज हैं और 12,106 मरीज होम आइसोलेशन (home isolation) में हैं।

Delhi COVID-19 latest update today

जहां तक देश की बात है तो भारत में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 4 लाख 25 हजार (India Corona cases cross 4Lakh 25k) को भी पार कर गया है और 13 हजार 699 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा  नए केस 14821 आए हैं और 445 लोगों की जान गई है।

वैसे, राहत की बात यह है कि 2,27,756 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं।

रिकवरी रेट 55.48 प्रतिशत (Corona recovery rate) पर पहुंच गया है।

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोनावायरस के इलाज को लेकर निरंतर नए-नए बदलाव किए गए है। इनमें से ही एक विवादास्पद फैसला था

दिल्ली में सभी कोविड-19 मरीजों(COVID-19 patients)के लिए कम से कम 5 दिन का इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन या आइसोलेशन वार्ड अनिवार्य कर देना, जिसे दिल्ली सरकार के पुरजोर विरोध के बाद उपराज्यपाल को बदलना पड़ा।

दिल्ली डिजास्टर मैनेंजमेंट की अहम बैठक शनिवार को दोबारा से शाम पांच बजे हुई। जिसके बाद उपराज्यपाल ने ट्वीट करके जानकारी दी की दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के लिए कम से कम 5 दिन का इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन या आइसोलेशन वार्ड अब अनिवार्य नहीं है।

यानि उपराज्यपाल ने अपना फैसला वापस ले लिया है।

Delhi COVID-19 latest update today

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button