
google-doodle-on-international-womens-day-know-all-about-it
नई दिल्ली, (समयधारा) : पिछले साल गूगल ने एक शानदार डूडल बनाकर महिला दिवस पर महिलाओं को एक नायाब तोहफा दिया था l
गूगल हमेशा से ही विश्व के महान नायकों-नायिकाओं व विश्व की धरोहरों को विश्व के त्योहारों को व उन सभी दिनों को,
हमेशा से अपने डूडल के जरियें उचित सम्मान दे कर उनके महत्व को प्रभाषित करता है l
उसकी यह रचना पुराने इतिहास को एक नए इतिहास के साथ जोड़ देती है l
हम हमेशा ही गूगल के इस प्रयास की गूगल के डूडल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते है l
Google Doodle International Women’s Day 2019 Full description in hindi :
महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाये जाने वाले दिन,
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2019) को गूगल ने अपने खास डूडल के साथ सेलिब्रेट किया है।
इस डूडल को विश्व की महान पुरानी और वर्तमान महिला हस्तियों के साथ एक वीडियो फॉर्म में बनाया गया है।
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे पहली बार महिला दिवस 1909 में मनाया था। इसे अमेरिका की सोशलिस्ट पार्टी के द्वारा मनाया गया था।
बस तबसे वक्त के साथ धीरे-धीरे पूरे विश्व में महिलाओं के सम्मान दिवस के रूप में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाया जाने लगा।
google-doodle-on-international-womens-day-know-all-about-it
हमारे आपके बीच तमाम चुनौतियों से जूझती अपने दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली,
सशक्त महिलाओं को गौरवांवित करने के लिए पूरा विश्व 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाता है।
आज गूगल(Google) ने भी अपने डूडल(Doodle) में विश्व की कुछ शक्तिशाली महिलाओं की टिप्पणियों को संजोकर एक बेहतरीन स्लाइडशो डूडल(Doodle) बनाया है l
चलिये बताते है इस डूडल के बारे में l गूगल ने अपने डूडल में विश्व भर से 13 सशक्त महिलाओं की टिप्पणियों को संजोकर एक पावरफुल डूडल एनिमेटेड वीडियो बनाया है l
Happy Women’s Day: Google ने स्लाइड शो Doodle बनाकर सेलिब्रेट किया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019
ये रही विश्व की 13 शक्तिशाली महिलायें जिन्होंने Google-Doodle में अपना स्थान बनाया है :
(1) गूगल ने अपना पहला डूडल नासा की Dr. में जेमिसन(Dr mae jemison) पर उनके कोट्स के साथ बनाया है l “कभी भी अन्य लोगों की सीमित कल्पनाओं के द्वारा खुद को सीमित न करें” (NEVER Be limited by OTHER’S PEOPLE LIMITED Imaginations) यह बात डॉक्टर मे जेमिसन जो एक अमेरिकन एस्ट्रोनॉट व फीजिसियन ने कही l यह नासा के अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला है l
google-doodle-on-international-womens-day-know-all-about-it
2) फ्रिदा काहलो (frida kahlo) एक मैक्सिकन कलाकार थी, जिन्होंने मैक्सिको की प्रकृति और कलाकृतियों से प्रेरित कई चित्रों, स्वचित्रों और कार्यों को चित्रित किया था। उनका यह कहना – “मुझे पैरों की क्या जरुरत अगर मेरे पास पंख है उड़ने के लिए” “(Feet,What do i need them for if i have wings to FLY ?)” विश्व भर में प्रसिद्द हुआ था और यह आज भी बहुत प्रसिद्ध है l गूगल ने अपना दूसरा डूडल इसी पर बनाया है l
google-doodle-on-international-womens-day-know-all-about-it
google-doodle-on-international-womens-day-know-all-about-it
(3) “आपके उच्चतम आंतरिक सच के सिवा इस विश्व में कोई आपको नहीं बांध सकता” (Let nothing bind you in the world other then your highest inner truth ) सच ही कहा है इस जर्मनी लेखिका एमा हेरवेघ (EMMA Herwegh) ने l इसी सच को जगह दी गूगल ने अपने आज के तीसरे डूडल में l

(4) सपना देखना किसे अच्छा नहीं लगता पर इस सपने की जो व्याख्या या यू कहें सत्य इस जापानी मल्टीमीडिया आर्टिस्ट YOKO ONO ने की है वो अलग ही है … उनका मानना है “जो सपना आप अकेले देखते हो वो सपना होता है और जो किसी के साथ देखते हो वो हकीकत होती है (“A Dream you Dream alone is only a Dream, A Dream you Dream Together is Reality”) और इसी सपने को गूगल ने अपने डूडल में जगह दी है l
google-doodle-on-international-womens-day-know-all-about-it
(5) “हम इतने अनमोल है कि निराशा कभी हमारे दिलों-दिमाग में भी नहीं आनी चाहिए”(we are too precious to let disappointment enter our minds) एनएल बेनो जेफिन (NL Beno Zephine) एक 100% नेत्रहीन भारतीय राजनयिक हैं, जो पहली नेत्रहीन भारतीय विदेश सेवा अधिकारी बनी l जिन्होंने यह बात सिर्फ कही नहीं बल्कि उसे चरितार्थ भी किया l गूगल ने इनको अपने डूडल में शामिल कर इन्हें उचित सम्मान दिया है l

google-doodle-on-international-womens-day-know-all-about-it
(6) “यह कभी मत कहना की तुम कमजोर हो क्योंकि तुम महिला हो” (Do Not Say You Are Weak,because You Are A ‘WOMAN’) मैरी कॉम (MARY KOM) महिलाओं के लिए एक ऐसा शक्तिशाली उदाहरण जिसने अपनी मुक्केबाजी से, अपने मजबूत इरादों से, दुनियाभर में महिलाओं के शक्तिशाली होने का प्रमाण दिया l इस शक्ति को गूगल ने अपने डूडल में जगह दी है l

(7) “मैं अपनी सोच से भी ज्यादा ताकतवर हूँ” (I am Stronger then myself ) क्लारिस लिस्पेक्टोर (clarice Lispector) जो एक ब्राज़ीलियाई नॉवेलिस्ट महिला है इन्हीं की इसी सोच को गूगल ने अपने 7 वें डूडल में जगह दी है l

google-doodle-on-international-womens-day-know-all-about-it
(8) “मैं वास्तव में भविष्य के विचार में विश्वास करती हूं” ( I really believe in the idea of the future ) और आपके व हमारे भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए गूगल ने अपने 8वें डूडल में इस जाहा हादिद (Zaha Hadid) एक ब्रिटिश-ईराकी आर्किटेक्ट महिला को अपने डूडल में जगह दी है l

Google Doodle World Women’s Day 2019 Full description in hindi
(9) “साहस को हर जगह साहस करने के लिए ही बुलाया जाता है (Courage calls to courage everywhere) – मिलीसेंट फावसेट (Millicent Fawcett) एक ब्रिटिश लेखिका और आंदोलनकारी के इस कथ- इस साहस को सलाम करते हुए गूगल ने अपने 9वें डूडल में इन्हें स्थान दिया है l

(10) “पंखों को पूरी तरह से आजादी तब मिलती है जब उन्हें उड़ने के लिए खुला आसमान मिलता है, पर अगर वो किसी की पीठ पर दबे हो तो भारी वजन से ज्यादा कुछ नहीं लगते” ( “Wings are Freedom only when they are wide open in flight, on one’s back they are heavy weight) यह बात एक रुसी महिला कवियत्री मरीना ने कही, जिसे गूगल ने अपने डूडल में जगह देकर आजादी से पंख फैलाने के महत्व को समझाया हैl
google-doodle-on-international-womens-day-know-all-about-it
(11) “अतीत की बजाए भविष्य को ज्यादा सुंदर तरीके से बनाया जा सकता है (The Future can Awaken in a more beautiful way then the past ) और आपके भविष्य की चिंता करते हुए आपके सुंदर भविष्य की कल्पना करते हुए गूगल ने जोर्ज सैंड (George Sand) जो एक फ़्रांसिसी नॉवेलिस्ट महिला है के विचारों को अपने डूडल में जगह दी है l

(12) “एक व्यक्ति जिसके पास कम से कम एक सपना है, उसके पास अपने आप में मजबूत होने की एक वजह है” ( A person who has at least one dream has a reason to be strong )आपके सपनों को मजबूत करने और आपको सपने देखने के लिए गूगल ने सेनमाओ(Sanmao) जो चाइना में पैदा हुई एक ताइवानीज महिला लेखिका है, को अपने डूडल में जगह दी है l
google-doodle-on-international-womens-day-know-all-about-it
(13) “मैं महत्व रखती हूँ , मैं समान रूप से महत्व रखती हूं, मैं आशिंक या जरा महत्व नहीं रखती मैं पूर्ण महत्व रखती हूँ, पूर्ण विराम l “( “I Matter, I Matter Equally, Not ‘if only’, Not as long as. I Matter. Full Stop”) यहाँ गूगल ने महिलाओं के अस्तित्व के महत्व को समझाते हुए अपने डूडल को कम्पलीट किया है और अंत में गूगल ने अपने डूडल में चिमामंदा आदिची ( Chimamanda Adichie ) नाइजीरियन महिला लेखिका को सम्मान दिया l

google-doodle-on-international-womens-day-know-all-about-it
यह भी देखें: