breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट

देश की तीसरी सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी बन जायेगी, ICICI Lombard-Bharti AXA मर्जर के बाद

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) और भारती एक्सा (Bharti AXA) के जनरल इंश्योरेंस बिजनेस का विलय (Merge) होगा.

icici-lombard bharti-axa-insurance-business-merge india-third-largest-insurance-company

नई दिल्ली (समयधारा) : भारतीय अर्थव्यवस्था की हालात इस समय काफी खस्ता है l

कोरोना ने देश के सभी क्षेत्रों में अपना असर दिखाया है l देश भर में कई बड़ी कंपनियां का विस्तार और विलय जारी है l  

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) और भारती एक्सा (Bharti AXA) के जनरल इंश्योरेंस बिजनेस का विलय (Merge) होगा।

शनिवार को ICICI Lombard और भारती एक्सा ने कहा कि वे अपने जनरल इंश्योरोंस कारोबार को मर्ज करने जा रहे हैं।

दोनों कंपनियों का मर्जर (merger) शेयर ट्रांसफर समझौते के तहत होगा।

इस डील के फाइनल हो जाने के बाद यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी बन जाएगी।

icici-lombard bharti-axa-insurance-business-merge india-third-largest-insurance-company

शुक्रवार को हुई जनरल बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया कि,

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस (Bharti AXA General Insurance) का अधिग्रहण करेगी।

दोनों कंपनियों के बोर्ड की ओर से मंजूर शेयर ट्रांसफर अनुपात और स्वतंत्र वैल्यूअर्स (independent valuers) के मुताबिक,

भारती एक्सा के शेयरधारकों को 115 शेयर के बदले में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के 2 शेयर मिलेंगे।

बोर्ड की ओर से स्कीम को मंजूरी के बाद ये शेयर ट्रांसफर होंगे।

मंजूरी मिलने के बाद भारती एक्सा नॉन-लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस ( non-life insurance business) से अलग हो जाएगा

और इसका आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में विलय हो जाएगा।

हालांकि, Bharti AXA का लाइफ इंश्योरेंस कारोबार पहले की तरह चलता रहेगा।

ICICI Lombard में अभी ICICI Bank की 51.89% हिस्सेदारी है।

इस डील के पूरा होने के बाद कंपनी में ICICI Bank की हिस्सेदाऱी घटकर 48.11% रह जाएगी।

वहीं, Bharti AXA में भारती एंटरप्राइजेज की 51% और फ्रेंच इंश्योरेंस कंपनी एक्सा की 49% हिस्सेदारी है।

इस विलय के बाद ये दोनों कंपनियां पब्लिक शेयरहोल्डर के तौर पर मानी जाएंगी।

icici-lombard bharti-axa-insurance-business-merge india-third-largest-insurance-company

ICICI Lombard में Bharti AXA की हिस्सेदारी 8.7% होगी

डील के मुताबिक, ICICI Lombard के 10 रुपये इक्विटी वाले 35.75 मिलियन शेयर Bharti AXA को दिए जाएंगे।

इनमें भारती एंटरप्राइजेज को 18.23 मिलियन शेयर और AXA को 17.52 मिलियन शेयर आवंटित किए जाएंगे।

इस मर्जर के बाद दोनों कंपनियों को संयुक्त रूप से कम से कम 16,447 करोड़ रुपये की एनुअल प्रीमियम मिलने की संभावना है।

इस डील के बाद ICICI Lombard में उनकी हिस्सेदारी 8.7% होगी। इस डील के बाद ICICI Lombard के सीईओ भार्गव दासगुप्ता ने कहा,

हम Bharti AXA के पॉलिसीहोल्डर्स को आश्वस्त करना चाहते है कि हम ग्राहक सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखेंगे।

विशेषज्ञों के मुताबिक, Bharti AXA की मार्केट वैल्यू 2800 करोड़ रुपये है। वहीं, ICICI Lombard की मार्केट वैल्यू 59,000 करोड़ रुपये है।

(इनपुट मनीकण्ट्रोल से)

icici-lombard bharti-axa-insurance-business-merge india-third-largest-insurance-company

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button