ipl-2020 7th-match-live cskvsdc chennai-won-the-toss-and-elected-to-bowl-against-delhi
दुबई (समयधारा) : दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आईपीएल 2020 का सातवाँ मुकाबला खेला जा रहा है l
CSK ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l धोनी ने आईपीएल 2020 में लगातार अभी तक तीनों बार टॉस जीता है l
हर बार टॉस जीतने के बाद उन्होंने गेंदबाजी का फैसला लिया है l
पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को हराया था l दुसरे मैच में उन्हें राजस्थान के हाथों मात मिली थी l और आज तीसरे मैच में वह टॉस जीत चूके है l
वहीं, युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हराया था।
चेन्नै सुपर किंग्स टीम में एक बदलाव किया गया है और लुंगी गिडी की जगह पेसर जोश हेजलवुड को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है।
वहीं, दिल्ली टीम में दो बदलाव हैं, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह अमित मिश्रा को और मोहित शर्मा की जगह आवेश खान को टीम में जगह दी गई है।
प्लेइंग-XI
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी साव, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्त्जे और आवेश खान
चेन्नै सुपर किंग्स – मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, केदार जाधव, एमएस धोनी (wk / c), सैम करन, रवींद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर और पीयूष चावला
ipl-2020 7th-match-live cskvsdc chennai-won-the-toss-and-elected-to-bowl-against-delhi