breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशराज्यों की खबरें
Trending

जामिया वीडियोज : सिब्बल का दिल्ली पुलिस पर हमला, पुलिसवालों ने सच छिपाया

जामिया मामला : सोशल मीडिया में वायरल दो वीडियो से बड़ा बवाल, दिल्ली पुलिस का जवाब जांच के बाद कुछ कहेंगे

Jamia videos  Sibal attacks Delhi Police policemen hide the truth
नयी दिल्ली (समयधारा) : कुछ दिनों पहले हुए जामिया मामले में अब नए तथ्य सामने आये l सोशल मीडिया में पहले एक वीडियो आया l
जिसमे जामिया के छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज का वीडियो  था l इस पर लोगों ने दिल्ली पुलिस पर कई सारे सवाल उठाये थे l
कुछ घंटो बाद ही जारी एक अन्य वीडियो में कुछ नकाबपोश व्यक्तियों को हाथ में पत्थर लिए लाइब्ररी में जाते देखा गया l
अब पुलिस का कहना था की उन्होंने उपद्रवियों को जामिया में दाखिल होते देखा था l  इसलिए वह कॉलेज में दाखिल हुए l 
इन्ही वीडियो को लेकर राजनीति भी गरमा गयी है l कांगेस के वरिष्ठ नेता व वकील कपिल सिब्बल ने एक ट्वीट कर दिल्ली पुलिस पर सीधा हमला बोला है l
Jamia videos  Sibal attacks Delhi Police policemen hide the truth
उनका ट्वीट 
जामिया पुस्तकालय में पुलिस की बर्बरता  – 15 दिसंबर (टेप)
जब पुलिसवालों ने सच छिपाया
जब युवाओं के साथ कोई बातचीत नहीं हुई,
जब भाषण बेपर्दा हो गए,
जब सरकार की नींद हराम हो गई
और डेटा ‘झूठ से भरा हुआ है,
 धीरे-धीरे लोकतंत्र की जड़ें कमजोर होंगी … l 


इस पर दिल्ली पुलिस ने अपनी पहले प्रतिकिया देते हुए कहा कि वह इन वीडियो की जांच कर रही है l वह जांच करने के बाद ही कुछ कह पाएगी l 
पर कुछ भी हो इन दो वीडियो के वायरल होने से इस केस में अब एक नया मोड़ आ गया है l
एक और जहाँ पुलिस का यह दावा की उन्होंने स्टूडेंट पर लाठियां नहीं चलाई वह बात झूठी हो गयी है l
Jamia videos  Sibal attacks Delhi Police policemen hide the truth
वही दूसरी तरफ जामिया में उपद्रवियों के घुसने की बात भी सही पाई गयी है l
फीलहाल इस पूरे घटनाक्रम में जामिया के छात्र और दिल्ली पुलिस अपना-अपना पक्ष मजबूत बनाने में जुटी है l
पर इस पूरे घटनाक्रम में  दिल्ली पुलिस कई सारे सवालों के घेरे में आ गयी है l  
 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button