
Jamia videos Sibal attacks Delhi Police policemen hide the truth
नयी दिल्ली (समयधारा) : कुछ दिनों पहले हुए जामिया मामले में अब नए तथ्य सामने आये l सोशल मीडिया में पहले एक वीडियो आया l
जिसमे जामिया के छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज का वीडियो था l इस पर लोगों ने दिल्ली पुलिस पर कई सारे सवाल उठाये थे l
कुछ घंटो बाद ही जारी एक अन्य वीडियो में कुछ नकाबपोश व्यक्तियों को हाथ में पत्थर लिए लाइब्ररी में जाते देखा गया l
अब पुलिस का कहना था की उन्होंने उपद्रवियों को जामिया में दाखिल होते देखा था l इसलिए वह कॉलेज में दाखिल हुए l
इन्ही वीडियो को लेकर राजनीति भी गरमा गयी है l कांगेस के वरिष्ठ नेता व वकील कपिल सिब्बल ने एक ट्वीट कर दिल्ली पुलिस पर सीधा हमला बोला है l
Jamia videos Sibal attacks Delhi Police policemen hide the truth
उनका ट्वीट
जामिया पुस्तकालय में पुलिस की बर्बरता – 15 दिसंबर (टेप)
जब पुलिसवालों ने सच छिपाया
जब युवाओं के साथ कोई बातचीत नहीं हुई,
जब भाषण बेपर्दा हो गए,
जब सरकार की नींद हराम हो गई
और डेटा ‘झूठ से भरा हुआ है,
धीरे-धीरे लोकतंत्र की जड़ें कमजोर होंगी … l
Police brutality in Jamia library
December 15 ( Tape )When
Policemen hide the truthWhen
There’s no dialogue with the youthWhen
Speeches are uncouthWhen
Government becomes a sleuthAnd
Data is full of “ jhooth “Slowly
Democracy will weaken at it’s roots— Kapil Sibal (@KapilSibal) February 17, 2020
इस पर दिल्ली पुलिस ने अपनी पहले प्रतिकिया देते हुए कहा कि वह इन वीडियो की जांच कर रही है l वह जांच करने के बाद ही कुछ कह पाएगी l
पर कुछ भी हो इन दो वीडियो के वायरल होने से इस केस में अब एक नया मोड़ आ गया है l
एक और जहाँ पुलिस का यह दावा की उन्होंने स्टूडेंट पर लाठियां नहीं चलाई वह बात झूठी हो गयी है l
Jamia videos Sibal attacks Delhi Police policemen hide the truth
वही दूसरी तरफ जामिया में उपद्रवियों के घुसने की बात भी सही पाई गयी है l
फीलहाल इस पूरे घटनाक्रम में जामिया के छात्र और दिल्ली पुलिस अपना-अपना पक्ष मजबूत बनाने में जुटी है l
पर इस पूरे घटनाक्रम में दिल्ली पुलिस कई सारे सवालों के घेरे में आ गयी है l