अभी-अभी : जानियें कांग्रेस के जन आवाज’ घोषणापत्र की 5 महत्वपूर्ण बातें
know-five-important-points-of-congress-manifesto
नई दिल्ली, 2 अप्रैल(समयधारा) : अभी-अभी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 का अपना चुनावी घोषणापत्र ‘जन आवाज’ जारी किया l
‘हम निभाएंगे’ नारे के साथ कांग्रेस जायेंगी चुनाव 2019 में l
चुनावी घोषणापत्र मंच पर मौजूद राहुल गांधी-सोनिया गांधी-मनमोहनसिंह- पी चिदंबरम-ए के एंटनी-गौड़ा-वेणुगोपाल ने जारी किया l
राहुल गांधी ने कहा की हमारे घोषणापत्र की पांच थीम है l इस ‘जन आवाज’ घोषणापत्र की मुख्य बातें यह है l
- पहली थीम न्याय का कदम – ( 72000-रुपये हर साल गरीबों के खाते में पैसे डालेंगी ) कांग्रेस की यह पहली गारंटी l
2. दूसरी थीम रोजगार – 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायत में रोजगार l 3 साल तक रोजगार करें कोई भी परमिशन की जरुरत नहीं l
मनरेगा में 150 दिन तक रोजगार की गारंटी l 22 लाख सरकारी रोजगार देंगे l किसान के कर्ज न देने पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं l
3. किसानों के लिए अलग बजट होगा l रेलवे बजट की तरह किसानों का बजट l
4. शिक्षा में 6% खर्च (GDP का 6% शिक्षा पर खर्च होगा, जिसे मोदी सरकार ने कम कर दिया था )
5. गरीब व्यक्ति को उच्च स्तर की मेडिकल सुविधा l
क्या राहुल गांधी ने इस घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा की जब हमने इस घोषणापत्र को जारी करने से
पहले मैंने चिदंबरम को वेणुगोपाल को सख्त हिदायत दी थी की इस घोषणापत्र में कोई भी बात झूठी नहीं होनी चाहिए l
और जब घोषणापत्र बना तो मुझे ख़ुशी है कि हम जो घोषणापत्र जारी करेंगे वह सही अमल में होगा l
यह घोषणापत्र किसी दीवार के पीछे नहीं बना l उन्होंने कहा की पीएम बनाना देश का काम l
चौकीदार छुप सकता है भाग नहीं सकता l PM मोदी एक न एक मुद्दे को लेकर पीछे छिप रहे है l
हिन्दुस्तान में अभी आर्थिक आपातकाल के हालात हो गए है l मैं 15 लाख नहीं 72000 बोल रहा हूँ l
सरकार बनी तो GST में 5 की जगह एक टैक्स भरना होगा l लोकसभा चुनाव का नेरेटिव सेट हो गया है l वो नेरेटिव न्याय है l
देश की सच्चाई बेरोजगारी है l देश का किसान तड़प रहा है यह सच्चाई है l इस बार चुनाव का मुद्दा न्याय है l
इससे पहले,
कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी करने से पहले ही यह घोषणा की थी l
कांग्रेस ने अपने चुनावी चिन्ह हाथ को प्राथमिकता के साथ आगे लायेंगी l
कांग्रेस का कहना है की पंजे की तरह इस घोषणापत्र में 5 मुख्य बिन्दु पर हमारी नजर रहेगी l
कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में राफेल जांच एक मुद्दा रखने वाली है l
गौरतलब है कि कांग्रेस आज अपना घोषणापत्र जारी करने वाली है l
इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह राफेल की जांच का मुद्दा भी इसमें रखेंगी l
अब थोड़े ही समय में कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है l