live Delhi vidhansabha chunav updates
नई दिल्ली: यमुना विहार में EVM में टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से खबर लिखे जाने तक मतदान शुरू नहीं हुआ है l
वही बूथ नंबर 114 सरदार पटेल विद्यालय में भी EVM काम नहीं कर रही है l
शाइन बाग़ में लंबी-लंबी कतारें, मनोज तिवारी, मनीष सिसोदिया,अलका लांबा,अनिल बैजल,
विदेश मंत्री जयशंकर सहित कई नामी-गिरामी हस्तियों ने अपने मत का उपयोग कर मतदान किया l
इससे पहले,
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए शनिवार को मतदान होने जा रहा (Delhi assembly elections 2020 voting today) है।
दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 1.47 करोड़ मतदाता अपने वोट (Vote) डालने के अधिकार का प्रयोग करने जा रहे है और दिल्ली के लिए नया मुख्यमंत्री चुनने जा रहे है।
live Delhi vidhansabha chunav updates
दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi assembly elections 2020) में कुल 672 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज दिल्लीवाले मतदान के द्वारा (live Delhi vidhansabha chunav updates ) करेंगे।
दिल्ली के विधानसभा चुनावों (Delhi assembly poll) का दंगल काफी रोचक हो चुका है। एक ओर मैदान में जहां सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) है
तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली को भी भगवा रंग में रंगने के लिए पूरजोर कोशिश कर चुकी है।
तीसरी ओर कांग्रेस (Congress) पार्टी है जो अपना दिल्ली में खोया जनाधार वापस पाने की जुगत में है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दिल्लीवासी आज किसके पक्ष में अपना वोट डालकर दिल्ली की सत्ता की चाबी सौंपते है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जहां अपने पांच साल के काम के बल पर जनता से वोट मांग रहे है
तो वहीं भाजपा शाहीनबाग, सीएए का मुद्दा बनाकर हिंदु वोटर का ध्रुवीकरण करके दिल्ली की सत्ता हथियाना चाहती है।
दिल्ली के रण में अमित शाह (Amit Shah) ने पीएम मोदी (PM Modi) सहित सभी केंद्रीय मंत्रियों को जिस प्रकार उतारा है उससे साफ हो गया है कि भाजपा मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और झारखंड जैसे प्रमुख राज्यों में खोई अपनी जमीन को वापस दिल्ली की जीत के साथ लेना चाहती है।
live Delhi vidhansabha chunav updates
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में इन तीनों दलों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
शनिवार को दिल्ली में सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो रहा है जोकि शाम 6 बजे समाप्त होगा।
दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों पर 672 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है।
आज शाम तक दिल्ली के करीब 1.47 करोड़ मतदाता (Voter) तय कर देंगे कि दिल्ली की सत्ता पर किसका राज (Delhi assembly elections 2020 voting today) होगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को 67 और भाजपा को तीन सीटें मिली थीं।
दिल्ली के शाहीनबाग (Shaheen Bagh)और जामिया (Jamia) में सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ चल रहे आंदोलनों के दौर में यह चुनाव कहीं ज्यादा अहम हो गया है।
live Delhi vidhansabha chunav updates
चुनाव प्रचार में भी यह मुद्दे छाए रहे हैं और पीएम मोदी की रैली के बाद दिल्ली के चुनाव में भाजपा के दम का दबदबा होने के भी संकेत मिलने लगे है।
वहीं आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार अपने काम के बल पर सत्ता वापसी के सपने देख रही है। मुख्य मुकाबला फिलहाल भाजपा-आप के बीच ही दिख रहा है लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशी भी आप का खेल खराब कर सकते है।
दिल्ली में 1,47,86,382 मतदाता हैं जिनमें से 2,32,815 मतदाता 18 से 19 साल आयुवर्ग के हैं।
दिल्ली में पुरुष मतदाताओं की तादाद 80,55,686 है, जबकि 66,35,635 महिला मतदाता हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में 815 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं, जबकि एनआरआई मतदाताओं की संख्या 489 है।
live Delhi vidhansabha chunav updates
(इनपुट एजेंसी से भी)