#Live Result Updates : गोरखपुर व फूलपुर दोनों सीटों पर सपा करीब-करीब 20,000 से भी ज्यादा मतों से आगे (2.15pm)
गोरखपुर व फूलपुर दोनों सीटों पर सपा काफी आगे (01.10pm)
तीनो लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी पीछे (11.55am)l
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर से बीजेपी व फूलपुर से सपा आगे (10.30am)l
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा दोनों सीटों पर आगे चल रही है (9.10am)l