breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें

महाराष्ट्र कोरोना : पवार का PM को ख़त, चीनी मिलों को राहत देने की मांग

महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 29,100 मामले सामने आये है l वही करीब 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैl  

maharashtra-corona sharadpawar-letter-to-modi-demand-for-relief-to-sugar-mills

मुंबई (समयधारा) : देश में कोरोना लॉकडाउन के कहते हालात काफी खराब है l विभिन्न राज्यों की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गयी है l 

ऐसे में देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाले मुंबई के हालात काफी ख़राब है l

महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 29,100 मामले सामने आये है l वही करीब 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैl  

महाराष्ट्र में चीनी मीलों को इससे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है l

इससे पहले सत्ताधारी शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मुंबई को विशेष राहत पैकेज देने की सरकार से मांग की थी l

अब NCP नेता शरद पवार ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर चीनी मिलों को जल्द ही राहत देने की मांग की है।

उनका कहना है कि कोरोना की वजह से चीनी मिलों की हालत खस्ता हुई है और ऐसे में सरकार को आगे आना चाहिए।

शरद पवार ने चीनी का MSP कम से कम 300 रुपए बढ़ाकर 3750 रुपए प्रति टन करने की मांग की है।

प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में उन्होंने शुगर मिलो के लिए एक्सपोर्ट इन्सेंटिव देने और बफर स्टॉक बनाने के लिए स्पेशल फंड की भी मांग की है।

maharashtra-corona sharadpawar-letter-to-modi-demand-for-relief-to-sugar-mills

उन्होंने सभी टर्म लोन पर 2 साल का मोरटोरियम पीरियड देने की मांग की है,
और 10 साल के लिए रीशेड्यूल करने की भी मांग उठाई है। चिट्ठी में उन्होंने एथेनॉल प्रोजेक्ट के लिए सस्ते लोन की भी डिमांड रखी है।

दरअसल देशभर में लागू लॉकडाउनकी वजह से चीनी मिलों की हालत खराब है,

जिसे देखते हुए शरद पवार ने पीएम  मोदी से गन्ने की क्रशिंग के लिए 650 प्रति टन एकमुश्त ग्रांट की मांग की है।

बता दें कि मौजूदा MSP 3,450 रुपये से बढ़ाकर 3,750 रुपये प्रति टन करने की मांग की है।

वही 15 मई को कोरोना के कुल 3970 नए केस दर्ज किये गए l

15 मई को 103 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,752 हो गयी है l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 85,940 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 53,035 हैl 
पिछले 24 घंटे में 22,33 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब  30,153 मरीज ठीक हो चुके हैl

पिछले 15 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 52705 की वृद्धि हुई है l 

maharashtra-corona sharadpawar-letter-to-modi-demand-for-relief-to-sugar-mills

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button