![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
match-preview : delhi capitals vs kings xi punjab-ipl 13th match
मोहाली/पंजाब, 1 अप्रैल : दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज मोहाली में खेले जाने वाल आईपीएल 12 का 13 वां मैच होगा l आईपीएल 12 को शुरू हुए एक हफ्ता हो चुका है l दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत बहुत मजबूती के साथ की l उसने तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस को हराया वही शनिवार को खेल गए मैच में उसने सुपर ओवर में मैच जीता l सिर्फ 10 रन के स्कोर का उसने सफलता पूर्वक बचाव किया l
अब आज सोमवार को उनका मुकाबला पंजाब के साथ उनके होम ग्राउंड में होगा l पंजाब की टीम भी किसी खतरे से कम नहीं है l लोकेश राहुल-क्रिस गिल बल्लेबाजी में तो अश्विन-शमी गेंदबाजी में अगर कमाल कर गए तो l पंजाब किसी भी टीम को धुल चटाने में नहीं चुकेगी l
अगर हेड तो हेड की बात करें तो पंजाब दिल्ली से कही आगे नजर आयेगा l दोनों के बीच हुए 22 मुकाबले में 13 मैच में पंजाब ने बाजी मारी वही 9 मैच में जीत दिल्ली के हाथ लगी l
तो कुल मिलाकर इस बार मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है l गेल बनाम रबाडा तो राहुल बनाम अमित मिश्रा l
टीमें (संभावित)
पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम करन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।
दिल्ली: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी साव, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इनग्रम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।
match-preview : delhi capitals vs kings xi punjab-ipl 13th match