breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल

मैच प्रीव्यू-KXIP vs SRH : अश्विन बनाम वार्नर, गेल बनाम नबी किसकी चलेगी आंधी

match-preview-punjab-vs-hyderabad-22nd-match-indian-premier-league-2019

पंजाब, 8 अप्रैल (समयधारा) : अश्विन बनाम वार्नर, गेल बनाम नबी किसकी चलेगी आंधी l 

किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल 12 का 22वां मैच खेला जाएगा l

दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है l जहां एक और हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को छोड़

हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है वही पंजाब के लिए गेल का चलना जरुरी हो गया है l

इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के खिलाडियों ने एक तरह से अपना कब्जा जमा लिया है l

आज भी क्रिश गेल पर सबकी नजर टिकी रहेगी l वही हैदराबाद की और से वार्नर का बल्ला चलने की देर है

वह सभी खिलाडियों पर भारी पड़ेंगे l वेस्ट इंडीज के धुरंधर क्रिस गेल जब अपने ही अंदाज में खेलते हैं

तो किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन के 4 मैचों में केवल

1 अर्धशतक लगाने वाले गेल के नाम कुल 144 रन हैं और उनका बल्ला शांत नजर आ रहा है।

पंजाब टीम के इस ओपनर से उनके क्रिकेट प्रेमियों को काफी उम्मीदें हैं।पंजाब टीम के लिए इस सीजन में खेल रहे

इंग्लैंड के युवा सैम करन ने आईपीएल-12 की पहली हैटट्रिक ली है और वह गेंदबाजी में अच्छा कर रहे हैं।

करन के नाम अभी तक 3 मैचों में 6 विकेट हैं। हालांकि वह थोड़े महंगे भी साबित हुए हैं

और उन्होंने 3 मैचों में 10.2 ओवर में 98 रन लुटाए हैं। वही हैदराबाद की और से सनराइजर्स हैदराबाद के

ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 3 मैच अभी तक खेले हैं और कुल 7 विकेट लिए हैं। वह टीम के लिए योगदान दे रहे हैं

और इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद पंजाब के खिलाफ मैच में भी उनसे रहेगी।

अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने अभी तक 3 मैचों के 12 ओवरों में केवल 45 रन दिए हैं।

डेविड वॉर्नर ने इस सीजन में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 5 मैचों में कुल 279 रन बनाए हैं।

इसके अलावा 1 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। हालांकि पिछले मैच में वह पिछले मैच में

मुंबई इंडियंस के खिलाफ केवल 15 रन बना पाए थे लेकिन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उन पर सभी क्रिकेट फैंस की नजरें रहेंगी।

तो कुल मिलाकार आईपीएल का यह मुकाबला भी काफी रोमांचक होने की उम्मीद है l 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button