![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
नई दिल्ली: Modi govt renamed Pravasi Bhartiya Kendra Delhi, Foreign Service Institute on SushmaSwaraj name- मोदी सरकार (Modi govt) ने पूर्व विदेश मंत्री व भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की जयंती (14 फरवरी 1952) के अवसर पर उन्हें सम्मानित करने
और विदेश मंत्रालय (Foreign ministry) में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए नई दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र (Pravasi Bhartiya Kendra Delhi)और विदेश सेवा संस्थान (Foreign Service Institute) का नाम बदलकर दिवंगत सुषमा स्वराज के नाम पर रखने की घोषणा की है।
Glad to announce that the Government has decided to rename Pravasi Bhartiya Kendra as Sushma Swaraj Bhawan and Foreign Service Institute as Sushma Swaraj Institute of Foreign Service.
A fitting tribute to a great public figure who continues to inspire us.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 13, 2020
गौरतलब है कि नई दिल्ली में स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम अब बदलकर सुषमा स्वराज भवन (SushmaSwaraj Bhawan)और विदेश सेवा संस्थान का नाम बदलकर सुषमा स्वराज विदेश सेवा संस्थान (Sushma Swaraj Institute of Foreign Service) रखा गया है।
केंद्र की मोदी सरकार ने स्वर्गीय सुषमा स्वराज के बतौर विदेश मंत्री रहते हुए उनके योगदान को देखते हुए इस फैसले को लिया है।
Honouring a legend!
On the birth anniversary eve of Fmr. External Affairs Minister of #India, Late Smt. Sushma Swaraj, Pravasiya Bhartiya Kendra & @FSI_MEA have been renamed as #sushmaswaraj Bhawan & #sushmaswaraj Institute of Foreign Service respectively. pic.twitter.com/aYTytvmrt8
— India in Jamaica (@hcikingston) February 13, 2020
गुरुवार को विदेश मंत्रालय की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि ‘पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रवासी भारतीय केंद्र, दिल्ली का नाम सुषमा स्वराज भवन और विदेश सेवा संस्थान, दिल्ली का नाम सुषमा स्वराज इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस रखने का फैसला किया गया (Modi govt renamed Pravasi Bhartiya Kendra Delhi, Foreign Service Institute on SushmaSwaraj name) है।’
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा है कि ‘पूर्व विदेश मंत्री के दशकों तक पब्लिक सर्विस और उनकी विरासत को सम्मान देते हुए 14 फरवरी को उनकी पहली जयंती के अवसर पर यह घोषणा की जा रही है।’
The government renamed the Pravasi Bharatiya Kendra in New Delhi as Sushma Swaraj Bhavan and the Foreign Service Institute was renamed Sushma Swaraj Foreign Service Institute.#sushmaswaraj pic.twitter.com/Rwi7oeeio0
— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) February 13, 2020
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के प्रथम कार्यकाल में दिवंगत सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री का कार्यभार संभाला था।
वे उस वक्त सुर्खियों में आ गई थी जब विदेश में रह रहे प्रवासी भारतीयों के लिए वे ट्विटर पर ही उपलब्ध हो जाती थी और और महज ट्वीट के माध्यम से ही उनकी मदद के लिए हमेशा प्रयासरत रहती थी
इसलिए विदेशों में परेशानियों में फंसे भारतीयो की मदद के लिए किए गए उनके कामों के कारण आज भी सुषमा स्वराज को याद किया जाता है।
भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का देहांत 6 अगस्त 2019 को हो गया था।
(इनपुट एजेंसी से भी)